उज्जैन स्थित महाकाल मंदिर में हर दिन देशभर से लाखों श्रद्धालु दर्शन के लिए पहुंचते हैं। खासकर नए साल और पर्वों पर यह संख्या कई गुना बढ़ जाती है। इसी बढ़ती भीड़ को सुरक्षित और व्यवस्थित रखने के लिए उज्जैन पुलिस ने इस बार तकनीक का सहारा लिया है। आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और ड्रोन के जरिए मंदिर और आसपास के पूरे इलाके पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है।
महाकाल मंदिर से लगभग 20 किलोमीटर के दायरे में आने वाली भीड़ पर ड्रोन से नजर रखी जा रही है। यह ड्रोन श्रद्धालुओं की आवाजाही की लाइव तस्वीरें सीधे महाकाल मंदिर के कंट्रोल रूम तक पहुंचा रहे हैं। जैसे ही किसी क्षेत्र में भीड़ असामान्य रूप से बढ़ती है, पुलिस को तुरंत संकेत मिल जाता है, जिससे समय रहते व्यवस्था संभाली जा सके।
भीड़ पर सीधा नियंत्रण
मंदिर परिसर में बने कंट्रोल रूम में लगी बड़ी स्क्रीन पर ड्रोन से आ रही लाइव फीड देखी जा रही है। इसी फीड के आधार पर एसपी उज्जैन पूरे भीड़ प्रबंधन की कमान संभाले हुए हैं। किसी भी संभावित जाम, अव्यवस्था या दबाव की स्थिति में तुरंत फील्ड पर तैनात बल को निर्देश दिए जा रहे हैं। पुलिस अधिकारियों का मानना है कि यदि यह व्यवस्था पूरी तरह सफल रहती है, तो भविष्य में कुंभ मेले जैसे विशाल आयोजनों में भी इसी मॉडल को अपनाया जाएगा। इसे बड़े धार्मिक आयोजनों के लिए एक प्रभावी ट्रायल के तौर पर देखा जा रहा है, जहां लाखों लोगों की मौजूदगी रहती है।
निजी तकनीकी टीम की भी ली गई मदद
नए साल पर उमड़ी भारी भीड़ को देखते हुए उज्जैन पुलिस ने दृष्टि एआई और इनसाइट एविएशन, भोपाल की विशेषज्ञ टीम को भी तैनात किया है। यह टीमें पुलिस के साथ मिलकर क्राउड मैनेजमेंट सिस्टम को ऑपरेट कर रही हैं। एसपी प्रदीप शर्मा के अनुसार फिलहाल पांच ड्रोन लगातार मंदिर परिसर और शहर के प्रमुख हिस्सों की निगरानी कर रहे हैं। सभी ड्रोन एआई तकनीक से जुड़े हैं, जिससे श्रद्धालुओं की संख्या, मूवमेंट और दबाव वाले क्षेत्रों की सटीक जानकारी मिल रही है। सिस्टम यह भी बता रहा है कि कहां सिंगल प्वाइंट पर भीड़ रुक रही है, कहां पैनिक जैसी स्थिति बन सकती है और किस मार्ग पर ट्रैफिक जाम होने की आशंका है।
इंदौर और देवास रोड पर भी नजर
ड्रोन सिर्फ मंदिर तक सीमित नहीं हैं। इंदौर और देवास रोड पर भी इन्हें तैनात किया गया है। इन मार्गों से आने वाले वाहनों की गिनती और गति पर नजर रखी जा रही है। एक ड्रोन करीब चार किलोमीटर के क्षेत्र को कवर कर रहा है। सभी ड्रोन से मिलने वाला वीडियो और डेटा एसपी उज्जैन अपने मोबाइल पर भी देख रहे हैं, जिससे हर स्थिति पर तुरंत निर्णय लिया जा सके।
