,

आज से उड़ान भरेगी पीएमश्री हेलीकॉप्टर सेवा, अब सिर्फ 3 घंटे में महाकाल-ओंकारेश्वर दर्शन

Author Picture
Published On: 19 November 2025

मध्य प्रदेश में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए शुरू की गई पीएमश्री हेलीकॉप्टर सेवा गुरुवार से पूरी तरह नियमित हो रही है। इस रूट पर उड़ान शुरू होने के बाद शिव भक्तों के लिए दो ज्योतिर्लिंग महाकालेश्वर और ओंकारेश्वर के दर्शन करना बेहद आसान और तेज हो जाएगा। कुछ ही घंटों में दोनों तीर्थों की यात्रा पूरी होने के कारण इसमें लोगों की अच्छी दिलचस्पी दिख रही है। यह सेवा मुख्यमंत्री मोहन यादव ने 1 नवंबर को भोपाल के राजाभोज एयरपोर्ट से लांच की थी। अब इसका नियमित संचालन उज्जैन, इंदौर और ओंकारेश्वर के बीच शुरू हो रहा है। पहले दिन इंदौर-उज्जैन रूट की फ्लाइट चलेगी, जिसके लिए उज्जैन पुलिस लाइन हेलीपेड पर लैंडिंग की अनुमति मिल चुकी है।

सिर्फ 3 घंटे में दोनों ज्योतिर्लिंग

फ्लाइट की सबसे बड़ी खासियत यही है कि श्रद्धालु कुछ ही घंटों में महाकाल और ओंकारेश्वर दोनों ज्योतिर्लिंगों के दर्शन कर सकेंगे। पहले यह यात्रा पूरे दिन ले लेती थी, लेकिन अब हेलीकॉप्टर से आने-जाने का समय काफी कम हो जाएगा। इस सेवा में 6-सीटर हेलीकॉप्टर लगाया गया है। एक शहर से दूसरे शहर जाने का किराया प्रति यात्री 5000 से 6500 रुपए रखा गया है। हवाई सेवा बुधवार और गुरुवार को छोड़कर हफ्ते के बाकी पांच दिन चलेगी।

ऑनलाइन बुकिंग की सुविधा

यात्रियों को टिकट बुक कराने के लिए कहीं चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे। इच्छुक लोग ऑनलाइन ही सीट बुक कर सकते हैं। उड़ानों से जुड़ी जानकारी और टिकट बुकिंग flyola और IRCTC एयर पोर्टल पर उपलब्ध है। पर्यटन विभाग के मुताबिक, इस सेवा से न केवल श्रद्धालुओं की सुविधा बढ़ेगी, बल्कि उज्जैन और ओंकारेश्वर के धार्मिक पर्यटन को भी नई दिशा मिलेगी। आने वाले समय में यात्रियों की मांग बढ़ी तो रूट और फ्लाइट दोनों बढ़ाए जा सकते हैं।

Related News
Home
Web Stories
Instagram
WhatsApp