उज्जैन | राष्ट्रीय मछुआ दिवस के मौके पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव 10 जुलाई को उज्जैन में आयोजित राज्य स्तरीय निषादराज सम्मेलन में शामिल होंगे। कार्यक्रम कालिदास संस्कृत अकादमी परिसर में आयोजित होगा, जिसमें मत्स्य समुदाय के लिए बड़े ऐलान और योजनाओं की सौगात दी जाएगी।
इस मौके पर मुख्यमंत्री डॉ. यादव 453 स्मार्ट फिश पार्लर, अंडरवाटर टनल और एक्वा पार्क, तथा इंदिरा सागर जलाशय में 3060 केजेस के जरिए मत्स्य उत्पादन से जुड़ी योजनाओं का वर्चुअली भूमिपूजन करेंगे। इन परियोजनाओं की कुल लागत करीब 154.45 करोड़ रुपए आंकी गई है।
फिशरीज सेक्टर को मिलेगा बूस्ट
कार्यक्रम में 430 मोटरसाइकिल विद आइस बॉक्स के स्वीकृति पत्र, 100 यूनिट्स का वितरण और 396 केज यूनिट्स के स्वीकृति पत्र हितग्राहियों को दिए जाएंगे। मत्स्य पालन को बढ़ावा देने और रोजगार के अवसरों को सशक्त करने के लिए सरकार यह सुनिश्चित कर रही है कि तकनीकी और आर्थिक सहयोग सीधे मछुआ समुदाय तक पहुंचे।
फ्रीड मिल और डेफर्ड वेजेस का ट्रांसफर
मुख्यमंत्री फ्रीड मिल के लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र देंगे और मत्स्य महासंघ के सदस्यों को 9.63 करोड़ रुपये की राशि का सिंगल क्लिक से ट्रांसफर करेंगे। इसके अलावा रॉयल्टी चेक का भी वितरण किया जाएगा। सम्मेलन में उत्कृष्ट कार्य करने वाले मछुआरों और मत्स्य सहकारी समितियों को सम्मानित किया जाएगा।
10 जुलाई को उज्जैन में होगा राज्य स्तरीय निषादराज सम्मेलन
CM डॉ. मोहन यादव की अध्यक्षता में आयोजित होगा कार्यक्रम
मत्स्य पालन व मछुआरों के लिए होंगे बड़े ऐलान#NishadRajSammelan #CMMP #Ujjain #MatsyaVibhag #MPGovt pic.twitter.com/x6CHUDTQ5l— PRO JS Ujjain (@PROJS_Ujjain) July 4, 2025
तैयारियों की समीक्षा बैठक
सम्मेलन की तैयारियों को लेकर वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों ने उज्जैन में बैठक की। कार्यक्रम को सुचारू रूप से संपन्न कराने और अधिकतम हितग्राहियों तक योजनाओं का लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से सभी विभागों को समन्वय के साथ कार्य करने के निर्देश दिए गए हैं।
राज्य सरकार इस आयोजन के जरिए निषाद समुदाय को न सिर्फ सम्मान देने जा रही है, बल्कि उनके आर्थिक सशक्तिकरण और सतत रोजगार के रास्ते भी खोल रही है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव के नेतृत्व में यह सम्मेलन सामाजिक न्याय और भागीदारी के मजबूत संदेश के रूप में देखा जा रहा है।