,

उज्जैन: कंबल ओढ़कर बना ‘सोया हुआ’ चोर, लेकिन इंटर लॉक ने किया प्लान फेल

Author Picture
Published On: 19 November 2025

उज्जैन की तेलीवाड़ा इलाके में एक ऐसी वारदात हुई जिसे देखकर कोई भी चौक जाए। सोमवार देर रात एक युवक ने मोबाइल की दुकान का शटर तोड़कर चोरी करने की पूरी तैयारी कर ली थी, लेकिन किस्मत ने उसका साथ नहीं दिया। इंटर लॉक की मजबूती ने उसका प्लान पूरी तरह बिगाड़ दिया और उसे खाली हाथ वापस लौटना पड़ा। सबसे हैरानी की बात ये रही कि इस बदमाश ने पहले दुकान के ओटले पर कंबल ओढ़कर ऐसे लेट गया जैसे गहरी नींद में सो रहा हो, ताकि किसी को शक भी न हो।

दुकान मालिक गौरव राठौर ने बुधवार को कोतवाली थाने पहुंचकर पूरी घटना की शिकायत दर्ज कराई और पुलिस को सीसीटीवी फुटेज भी सौंपा। फुटेज में साफ दिख रहा है कि बदमाश जींस-शर्ट पहने, पिट्टू बैग लेकर दुकान के बाहर बैठा था। थोड़ी देर बाद वह कंबल ओढ़कर आराम से लेट गया और फिर मौका देखकर बैग से हथौड़ी और दूसरे औजार निकाले। उसने शटर का ताला तोड़ने की पूरी कोशिश की, लेकिन इंटर लॉक के आगे उसकी सारी मेहनत बेकार चली गई।

व्यापारी काफी परेशान

करीब कुछ मिनट तक मशक्कत करने के बाद जब ताला नहीं टूटा तो वह धीरे-धीरे वापस निकल गया। इसके पहले भी इलाके में चोरी की कोशिशों की शिकायतें सामने आ चुकी हैं, इसलिए व्यापारी काफी परेशान हैं। पुलिस का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी की पहचान की जा रही है। जल्द ही उसे पकड़ लिया जाएगा। स्थानीय लोगों का कहना है कि रात में कई बार संदिग्ध युवक घूमते दिखाई देते हैं, इसलिए पुलिस को गश्त बढ़ानी चाहिए।

जांच में जुटी पुलिस

यह पूरी घटना इस बात की भी याद दिलाती है कि दुकानें और घर सुरक्षित रखने में इंटर लॉक और सीसीटीवी कितने काम आते हैं। अगर फुटेज न होता, तो शायद चोर का कोई सुराग भी नहीं मिलता। फिलहाल, कोतवाली थाना पुलिस जांच में जुटी हुई है और बदमाश की तलाश जारी है।

Related News
Home
Web Stories
Instagram
WhatsApp