,

उज्जैन: मिशनरी स्कूल में मासूम पर बर्बरता, फादर ने पीठ पर बरसाए डंडे; हिंदू संगठनों का विरोध

Author Picture
Published On: 29 July 2025

उज्जैन | MP के उज्जैन जिले के बड़नगर में एक मिशनरी स्कूल का अमानवीय चेहरा सामने आया है। सेंट मार्टिन स्कूल में पढ़ने वाले एक सात साल के छात्र के साथ क्रूरता की गई। स्कूल के फादर पर छात्र को डंडे से बेरहमी से पीटने के गंभीर आरोप लगे हैं। परिजनों ने जब बच्चे की पीठ पर गहरे निशान देखे तो मामला तूल पकड़ गया। अब फादर रामू बंडोद उर्फ रफाली के खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है।

टेबल गिरने पर की पिटाई

घटना गुरुवार की है। बड़नगर के पीर झालर मार्ग स्थित सेंट मार्टिन स्कूल में कक्षा दो में पढ़ने वाला एक बच्चा गलती से टेबल गिरा बैठा। इसी बात पर फादर ने आपा खो दिया और बिना कुछ सोचे-समझे डंडे से बच्चे की पीठ पर लगातार प्रहार कर दिए। पीठ पर इतने गहरे घाव आए कि बच्चा दर्द से कराह उठा। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, एक शिक्षक ने बीच-बचाव कर बच्चा छुड़ाया और बर्फ से सिकाई कर निशान मिटाने की कोशिश की।

घर पहुंचते ही खुला राज

बच्चा जब घर पहुंचा तो दर्द से परेशान था। देर से आने पर जब माता-पिता ने पूछा, तो उसने पूरी कहानी बता दी। परिजनों ने उसकी पीठ देखी तो दंग रह गए। कहीं-कहीं पर चमड़ी तक उधड़ गई थी। गुस्साए परिजन स्थानीय हिंदू संगठनों के साथ स्कूल पहुंचे और विरोध करते हुए थाने का घेराव किया। बच्चे के शरीर पर मौजूद चोट के निशान देखकर पुलिस भी चौंक गई।

तीन दिन के विरोध के बाद आखिरकार रविवार को बड़नगर पुलिस ने आरोपी फादर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया। पुलिस ने कहा कि घटना की जांच की जा रही है और साक्ष्य के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

पहले भी विवादों में रहा स्कूल

यह पहली बार नहीं है जब सेंट मार्टिन स्कूल पर विवाद हुआ हो। साल 2021 में स्कूल पर हिंदू धार्मिक प्रतीकों के अपमान का आरोप लग चुका है। वहीं, 2023 में सावन सोमवार के दिन छात्रों से जबरन व्रत तुड़वाने की घटना को लेकर भी जमकर बवाल मचा था।

Related News
Home
Web Stories
Instagram
WhatsApp