,

उज्जैन को मिलेगा अपना एयरपोर्ट, 2028 के सिंहस्थ कुंभ तक पूरा होगा प्रोजेक्ट

Author Picture
Published On: 24 October 2025

महाकाल की नगरी उज्जैन अब एयरपोर्ट की सौगात पाने की दिशा में कदम बढ़ा रही है। एयरपोर्ट निर्माण के लिए सर्वे शुरू कर दिया गया है और जल्द ही एविएशन विभाग की टीम उज्जैन पहुंचेगी। इसके बाद औपचारिक तौर पर एयरपोर्ट बनाने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। कलेक्टर रौशन सिंह ने बताया कि एयरपोर्ट का निर्माण 2028 में होने वाले सिंहस्थ कुंभ मेले से पहले पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। इस काम के लिए मौजूदा एयर स्ट्रिप के पास करीब 250 एकड़ नई जमीन अधिग्रहित की जाएगी। शासन ने भू-अर्जन की प्रक्रिया की तैयारी भी शुरू कर दी है, ताकि काम में तेजी लाई जा सके।

एविएशन विभाग की स्वीकृति

नई दिल्ली स्थित एविएशन विभाग ने प्रदेश सरकार को स्वीकृति पत्र भेजा है। इस पत्र में कलेक्टर को भूमि अधिग्रहण और आवश्यक तैयारियां पूरी करने के निर्देश दिए गए हैं। नए एयरपोर्ट के लिए मौजूदा 950 मीटर लंबे रनवे को 1800 मीटर तक बढ़ाया जाएगा। इस पर अनुमानित खर्च लगभग 250 करोड़ रुपए आएगा। भविष्य में एयरपोर्ट के दूसरे चरण के लिए अतिरिक्त जमीन की भी आवश्यकता होगी।

कवायद शुरू हुई 4 साल पहले

दरअसल, उज्जैन एयरपोर्ट को लेकर कार्यवाही लगभग चार साल पहले शुरू हुई थी। उस समय केंद्रीय उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने इसका निर्माण कराने के निर्देश दिए थे। इसके बाद उज्जैन सांसद अनिल फिरोजिया ने केंद्र और तत्कालीन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से लगातार एयरपोर्ट निर्माण की मांग की। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने अपने गृहनगर उज्जैन में एयरपोर्ट बनाने के लिए आवश्यक राशि मंजूर की है। केंद्र सरकार के साथ मिलकर यह परियोजना आगे बढ़ाई जाएगी।

एयरपोर्ट बनने के बाद उज्जैन को पर्यटन और व्यापार दोनों क्षेत्रों में नई गति मिलने की उम्मीद है। शहर में आने वाले तीर्थयात्रियों और व्यापारिक यात्रियों के लिए यह सुविधा काफी मददगार साबित होगी। कलेक्टर रौशन सिंह ने कहा, “यह एयरपोर्ट उज्जैन के विकास में मील का पत्थर साबित होगा। हमारा लक्ष्य है कि कुंभ मेले से पहले इसे तैयार किया जाए और आने वाले समय में उज्जैन को देशभर में आसान हवाई संपर्क मिले।”

Related News
Home
Web Stories
Instagram
WhatsApp