उज्जैन में एक बार फिर हिंदूवादी संगठन हिन्दू जागरण मंच ने होटल से एक युवक और युवती को पकड़कर पुलिस के हवाले किया। युवक पर आरोप है कि वह फर्जी हिंदू नाम और आईडी के आधार पर होटल में रुका था। मामला नीलगंगा थाना क्षेत्र का है। सूचना के आधार पर हिन्दू जागरण मंच के कार्यकर्ता और पुलिस तपोवन होटल पहुंचे। यहां मिले युवक ने पहले अपना नाम राहुल गुप्ता बताया, लेकिन पूछताछ में उसने असली नाम आसिफ पिता असलाम शेख निवासी मीरा रोड, मुंबई बताया। होटल रजिस्टर में भी उसका नाम राहुल गुप्ता दर्ज था। पुलिस ने मौके पर ही युवक को हिरासत में ले लिया।
होटल में आसिफ के साथ एक युवती मिली, जो लखनऊ की रहने वाली है और रिलायंस डिजिटल में नौकरी करती है। पूछताछ में युवक ने युवती को अपनी बहन बताया, लेकिन कार्यकर्ता उसके जवाबों से संतुष्ट नहीं हुए। दोनों पिछले दो दिन से शहर में घूम रहे थे।
होटल के बाहर हंगामा
हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं ने युवक से सवाल-जवाब किए। जवाब गोलमोल मिलने पर कुछ कार्यकर्ताओं ने उसकी पिटाई भी की। स्थिति बिगड़ती देख पुलिस ने हस्तक्षेप कर युवक को भीड़ से छुड़ाया और थाने ले गई। पुलिस घटना की जांच कर रही है। हिन्दू जागरण मंच के रितेश माहेश्वरी ने बताया कि संगठन के कपिल कसेरा, सौरभ तंवर, गोकुल माली, अर्जुन सिंह, राकेश जैन, संजय विश्वकर्मा, कुलदीप लोहार, मानसी पटवा और अर्जुन नरवरिया सुबह से दोनों पर नजर रखे हुए थे। कार्यकर्ताओं का कहना है कि बुधवार सुबह दोनों महाकाल मंदिर पहुंचे थे। मंदिर के बाहर युवक खड़ा रहा, जबकि युवती अकेले दर्शन के लिए गई। इसी दौरान शक और गहरा गया।
पुलिस ने शुरू की जांच
नीलगंगा थाना पुलिस ने युवक को पकड़कर पूछताछ शुरू कर दी है। होटल से मिले रजिस्टर, आईडी और सीसीटीवी फुटेज भी जांच में शामिल किए जा रहे हैं। युवती के बयान भी दर्ज किए जाएंगे, ताकि मामले की असल वजह सामने आ सके।
