जम्मू-कश्मीर दौरे पर अमित शाह, बाढ़ प्रभावितों से की मुलाकात; हालात का लिया जायजा

Author Picture
Published On: 1 September 2025

देश | केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह जम्मू-कश्मीर के दौरे पर पहुंचे, जहां उन्होंने आर.एस.पुरा विधानसभा क्षेत्र के मांगू चक गांव का भ्रमण किया। इस दौरान उन्होंने हाल ही में आई बाढ़ से हुए नुकसान का जायजा लिया और प्रभावित परिवारों से मुलाकात कर उनकी समस्याओं को सुना। गृहमंत्री ने गांव के हालातों को बारीकी से देखा और लोगों को आश्वासन दिया कि उनकी समस्याओं के समाधान के लिए हर संभव कदम उठाए जाएंगे।

केंद्रीय गृहमंत्री ने आज जम्मू-कश्मीर के आर.एस.पुरा विधानसभा क्षेत्र के मांगू चक गांव का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने हाल ही में आई बाढ़ से हुए नुकसान का जायजा लिया और गांव के हालातों को बारीकी से देखा।

राहत कार्यों पर दिया जोर

केंद्रीय गृहमंत्री के साथ जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा, विधायक डॉ. नरेंद्र सिंह रैना, विधायक विक्रम रंधावा तथा प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे। दौरे के दौरान गृहमंत्री ने लोगों को आश्वासन दिया कि केंद्र सरकार और केंद्रशासित प्रदेश प्रशासन मिलकर हर संभव मदद पहुंचाएंगे। उन्होंने कहा कि प्रभावित परिवारों को जल्द ही राहत सामग्री और आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएंगी, ताकि उन्हें किसी भी तरह की दिक्कत का सामना न करना पड़े।

दौरे पर जुटी भीड़

गांव में गृहमंत्री के दौरे के दौरान बड़ी संख्या में लोग उनसे मिलने पहुंचे और अपनी परेशानियां साझा कीं। अमित शाह ने प्रभावित परिवारों की समस्याओं को गंभीरता से सुनते हुए अधिकारियों को निर्देश दिया कि बाढ़ पीड़ितों की समस्याओं का तत्काल समाधान किया जाए और पुनर्वास कार्यों को प्राथमिकता दी जाए। उनके आश्वासन से ग्रामीणों में राहत की उम्मीद जगी है और लोग सरकार से त्वरित सहायता की अपेक्षा कर रहे हैं।

लिया हालात का जायजा

लगातार बारिश के चलते जम्मू-कश्मीर के कई इलाकों में जलभराव से जनजीवन प्रभावित है। इसी बीच केंद्रीय गृहमंत्री ने क्षेत्र का दौरा कर हालात का जायजा लिया और राहत एवं बचाव कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने प्रशासन को निर्देश दिया कि प्रभावित लोगों की मदद में कोई कमी न रहे और केंद्र सरकार की ओर से हर संभव सहयोग उपलब्ध कराया जाएगा।

Related News
Home
Web Stories
Instagram
WhatsApp