,

जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा 2026 के लिए आवेदन शुरू, आवेदन की अंतिम तिथि 29 जुलाई

Author Picture
Published On: 3 July 2025

नई दिल्ली | जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा 2026 में कक्षा 6वीं में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया प्रारंभ हो गई है। योग्य छात्र-छात्राएं 29 जुलाई 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। परीक्षा आगामी 13 दिसंबर 2025 (शनिवार) को आयोजित की जाएगी।

आवेदन के लिए पात्रता

वे छात्र-छात्राएं आवेदन कर सकते हैं, जो सत्र 2025-26 में किसी शासकीय, अशासकीय अथवा ईजीएस विद्यालय में कक्षा 5वीं में अध्ययनरत हैं और जिनका जन्म 1 मई 2014 से 31 जुलाई 2016 के बीच हुआ हो। साथ ही, आवेदक ने कक्षा 3, 4 और 5 में लगातार पूर्ण सत्र में अध्ययन किया हो। किसी भी कक्षा में पुनरावृत्ति न की हो।

निःशुल्क सुविधाएं

विद्यालय में छात्रों को शिक्षा, आवास, भोजन, यूनिफॉर्म, पाठ्य-पुस्तक एवं दैनिक उपयोग की वस्तुएं निःशुल्क उपलब्ध कराई जाती हैं। इसके अतिरिक्त, कम्प्यूटर, स्मार्ट क्लास, इंटरनेट जैसी आधुनिक सुविधाएं भी दी जाती हैं।

आवेदन प्रक्रिया

आवेदन केवल ऑनलाइन माध्यम से किए जा सकते हैं। अभ्यर्थी www.cbseitms.rcil.gov.in/nvs अथवा www.navodaya.gov.in पर जाकर आवेदन फॉर्म भर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए जवाहर नवोदय विद्यालय, रातीबड़, भोपाल के कार्यालय से संपर्क किया जा सकता है। आप इस नंबर 0755-2896325, 9584359571 संपर्क कर सकते हैं।

Related News
Home
Web Stories
Instagram
WhatsApp