केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव और राज्य मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू ने आज पंजाब के लिए दो अहम रेल परियोजनाओं का ऐलान किया। इसमें राजपुरा से मोहाली तक नई रेलवे लाइन का निर्माण और फिरोजपुर कैंट-बाटिंडा-पटियाला-दिल्ली मार्ग पर वंदे भारत एक्सप्रेस की शुरुआत शामिल है। इन योजनाओं से क्षेत्रीय कनेक्टिविटी को मजबूती मिलेगी और यात्रियों को बेहतर सुविधा उपलब्ध होगी। रेल मंत्री ने बताया कि पंजाब में रेलवे निवेश में बड़ी बढ़ोतरी हुई है। 2009 से 2014 के बीच जहां यह केवल 225 करोड़ रुपये था, वहीं अब बढ़कर 5,421 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है। उन्होंने इस उपलब्धि का श्रेय राज्य मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू को दिया।
केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव और राज्य मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू ने पंजाब में दो बड़ी रेल परियोजनाओं की घोषणा की है। इनमें राजपुरा से मोहाली तक नई रेलवे लाइन का निर्माण और फिरोजपुर कैंट से दिल्ली तक नई वंदे भारत एक्सप्रेस का संचालन शामिल है।
फिरोजपुर-दिल्ली वंदे भारत जल्द शुरू
केंद्रीय रेल मंत्रालय ने फिरोजपुर कैंट और दिल्ली के बीच नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन चलाने की योजना बनाई है, जो 486 किलोमीटर की दूरी मात्र 6 घंटे 40 मिनट में तय करेगी। यह ट्रेन सप्ताह में छह दिन चलेगी और बाटिंडा, धुरी, पटियाला, अंबाला और राजपुरा जैसे प्रमुख स्टेशनों पर रुकते हुए मालवा क्षेत्र और सीमावर्ती जिलों को राष्ट्रीय राजधानी से जोड़ने में मदद करेगी। आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित यह ट्रेन यात्रियों के लिए तेज और आरामदायक यात्रा का विकल्प प्रदान करेगी।
राजपुरा-मोहाली रेल लाइन की घोषणा
पंजाब में लंबे समय से उठ रही रेल कनेक्टिविटी की मांग को पूरा करते हुए, केंद्र सरकार ने राजपुरा-मोहाली के बीच नई 18 किलोमीटर लंबी रेल लाइन बनाने की घोषणा की है। यह लाइन चंडीगढ़ को अम्बाला-अमृतसर मुख्य लाइन पर स्थित सराय बंजारा स्टेशन के जरिए राज्य के अन्य हिस्सों से जोड़ेगी और फतेहगढ़ साहिब, पटियाला व एसएएस नगर से होकर गुजरेगी। इस परियोजना की अनुमानित लागत 443 करोड़ रुपये है।
#WATCH दिल्ली: रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव और रेलवे राज्य मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू ने राजपुरा-मोहाली नई रेलवे लाइन और फिरोजपुर कैंट-बठिंडा-पटियाला-दिल्ली तक नई वंदे भारत एक्सप्रेस के प्रस्ताव की घोषणा की। pic.twitter.com/RasVdByOAq
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 23, 2025
रेल नेटवर्क होगा मजबूत
पंजाब में राजपुरा और मोहाली के बीच प्रस्तावित नई रेलवे लाइन चालू होने से क्षेत्रीय कनेक्टिविटी में सुधार होगा और यात्रा में लगभग 66 किलोमीटर की दूरी कम होगी। इससे ट्रैफिक में राहत मिलेगी और टेक्सटाइल, मैन्युफैक्चरिंग व कृषि क्षेत्रों को बढ़ावा मिलेगा। साथ ही, पर्यटन स्थलों के विकास से आर्थिक गतिविधियों को भी बढ़ावा मिलेगा। इन परियोजनाओं से मालवा बेल्ट के निवासियों, व्यापारियों और छात्रों को लंबे समय से चली आ रही कनेक्टिविटी की समस्या से मुक्ति मिलेगी और पंजाब का रेल नेटवर्क मजबूत होगा।