उत्तराखंड की राजधानी देहरादून के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल सहस्त्रधारा में देर रात बादल फटने से भारी तबाही मची। कारलीगाड़ क्षेत्र में तेज बहाव के कारण कई दुकानें बह गईं और दो लोग लापता हो गए हैं। जिससे लाखों रुपये का नुकसान हुआ है। हालांकि, स्थानीय प्रशासन और बचाव टीमों की तत्परता के कारण कोई बड़ी जनहानि नहीं हुई और समय रहते लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचा लिया गया।
देहरादून के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल सहस्त्रधारा में देर रात बादल फटने से भारी तबाही हुई। कारलीगाढ़ क्षेत्र में तेज बहाव के कारण कई दुकानें बह गईं और दो लोग लापता हो गए।
#WATCH | Uttarakhand | Tamsa river in spate and Tapkeshwar Mahadev temple inundated as heavy rainfall lashes Dehradun.
Temple priest Acharya Bipin Joshi says, "The river started flowing heavily since 5 AM, the entire temple premises were submerged… This kind of situation had… pic.twitter.com/4E6PhKBM6K
— ANI (@ANI) September 16, 2025
पर्यटन स्थल में मचा हड़कंप
उत्तराखंड की राजधानी देहरादून के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल सहस्त्रधारा में देर रात अचानक बादल फटने की घटना से हड़कंप मच गया। तेज बारिश और बहाव के कारण नदी के किनारे बनी कई दुकानें बह गई हैं, जिससे स्थानीय व्यापारियों को भारी नुकसान हुआ है। हालांकि, समय पर प्रशासन और बचाव टीमों की कार्रवाई से किसी बड़ी जनहानि से बचाव हो सका। स्थानीय लोग सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाए गए और राहत कार्य जारी हैं।
तबाही का ये मंजर देहरादून में सहस्त्रधारा क्षेत्र का है। कल रात 11 बजे के आसपास बादल फटा। इसके बाद पहाड़ से मलबे के साथ पानी का सैलाब आया। कई होटल-दुकानों को नुकसान पहुंचा। पूरा बाजार बह गया। रात में ही 100 से ज्यादा लोग रेस्क्यू किए गए हैं। pic.twitter.com/Faem3lVjBZ
— Sachin Gupta (@SachinGuptaUP) September 16, 2025
चलाया रेस्क्यू ऑपरेशन
नदी किनारे तेज बहाव के चलते कई दुकानें पूरी तरह बह गईं, जिससे लाखों रुपये का नुकसान हुआ है। हालांकि, स्थानीय प्रशासन और बचाव टीमों की तत्परता के कारण कोई बड़ी जनहानि नहीं हुई। उत्तराखंड के सहस्त्रधारा में बादल फटने के बाद बचाव अभियान जारी है। घटना की जानकारी मिलते ही SDRF और NDRF की टीमें तुरंत मौके पर पहुंचीं और रात भर रेस्क्यू ऑपरेशन चला।
CM ने किया ट्वीट
स्थानीय लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुँचाया गया, जबकि लापता दो व्यक्तियों की खोज युद्धस्तर पर जारी है। मलबा हटाने के लिए जेसीबी जैसी भारी मशीनरी भी इस्तेमाल की गई। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सहस्त्रधारा में बादल फटने की घटना पर ट्वीट कर जानकारी दी। उन्होंने बताया कि तेज बारिश के कारण कई दुकानों को भारी नुकसान हुआ है और जिला प्रशासन, SDRF तथा पुलिसकर्मी राहत और बचाव कार्यों में जुटे हुए हैं।