EPFO में लागू की नई सुविधा, अब UPI से निकाल सकेंगे अपना PF; 8 करोड़ कर्मचारियों को मिली राहत

Author Picture
Published On: 21 January 2026

कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) देश के करोड़ों नौकरीपेशा लोगों को बड़ी राहत देने की तैयारी में है। रिपोर्ट्स के अनुसार, अप्रैल 2026 से PF निकासी की प्रक्रिया पूरी तरह बदल सकती है, जिसके तहत कर्मचारी अपने PF अकाउंट से सीधे UPI के माध्यम से पैसा निकाल सकेंगे। इससे फॉर्म भरने, दस्तावेज़ी प्रक्रिया और कई दिनों तक इंतजार करने जैसी झंझटें काफी हद तक खत्म हो जाएंगी। नए सिस्टम से लगभग 8 करोड़ EPFO मेंबर्स को फायदा मिलने की उम्मीद है और PF से पैसा निकालना उतना ही आसान हो जाएगा, जितना आज मोबाइल से UPI पेमेंट करना।

कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) 8 करोड़ से अधिक सदस्यों के लिए अप्रैल 2026 से पीएफ (PF) निकालना आसान बनाने वाला है। अब पारंपरिक लंबे क्लेम फॉर्म और प्रक्रिया की बजाय, सदस्य यूनीफाइड पेमेंट इंटरफेस (UPI) के ज़रिए सीधे अपने बैंक खाते में पैसा ट्रांसफर कर सकेंगे, जैसा कि आम UPI पेमेंट होता है।

EPFO में हुआ बड़ा बदलाव

कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) ने अपने PF निकासी सिस्टम में बड़ा बदलाव करने का फैसला किया है। अब 1 अप्रैल 2026 से सदस्य UPI के जरिए सीधे अपने PF (EPF) पैसे अपने बैंक खाते में ट्रांसफर कर सकेंगे। इस नए सिस्टम से PF निकालना पहले की तुलना में बहुत आसान, तेज और डिजिटल हो जाएगा क्योंकि लंबी फॉर्म-फिलिंग और वेरिफिकेशन जैसी प्रक्रिया काफी हद तक समाप्त हो जाएगी। UPI-आधारित निकासी में सदस्य अपने UPI PIN का इस्तेमाल कर तुरंत पैसे प्राप्त कर सकेंगे, जिससे लाखों EPFO सब्सक्राइबर्स को कम समय में और अधिक सुविधाजनक तरीके से अपने फंड तक पहुंच मिलेगी। यह कदम EPFO की पारंपरिक क्लेम प्रक्रिया को सरल बनाकर वित्तीय शामिलता बढ़ाने की दिशा में एक बड़ा कदम माना जा रहा है।

UPI ID से सीधे पैसा होंगे ट्रांसफर

नई व्यवस्था के तहत EPFO मेंबर अब पीएफ निकालने के लिए UPI का इस्तेमाल कर सकेंगे। इसमें मेंबर अपने बैंक खाते से जुड़े UPI ID के माध्यम से यह सुविधा ले पाएंगे, जहां सिस्टम में पहले ही यह जानकारी दिखाई देगी कि वे पीएफ से कितनी रकम निकालने के पात्र हैं। तय राशि चुनने के बाद UPI पिन डालते ही पैसा सीधे मेंबर के बैंक खाते में ट्रांसफर हो जाएगा। खाते में रकम आते ही मेंबर उसे UPI पेमेंट, एटीएम से नकद निकालने या अपनी किसी भी जरूरत के लिए आसानी से उपयोग कर सकेंगे।

पैसा निकालना होगा आसान

लेबर मिनिस्ट्री और EPFO मिलकर नए सिस्टम को लागू करने की दिशा में तेजी से काम कर रहे हैं और इसकी तकनीकी तैयारी अब अंतिम चरण में पहुंच चुकी है। लॉन्च से पहले किसी भी तरह की परेशानी से बचने के लिए सॉफ्टवेयर से जुड़ी खामियों को दूर किया जा रहा है। इस योजना के तहत PF की पूरी रकम एक साथ निकालने के बजाय उसका एक हिस्सा खाते में सुरक्षित रखा जाएगा, जबकि बाकी राशि जरूरत पड़ने पर UPI के जरिए आसानी से निकाली जा सकेगी। इससे कर्मचारियों की रिटायरमेंट बचत भी सुरक्षित रहेगी और आपात स्थिति में तुरंत पैसों की सुविधा भी मिलेगी।

कर्मचारियों को मिली बड़ी राहत

नए PF नियमों से कर्मचारियों को कई तरह के फायदे मिलने वाले हैं। नए प्रावधानों के तहत शिक्षा के लिए कर्मचारी 10 बार और शादी के लिए 5 बार तक PF की आंशिक निकासी कर सकेंगे, जिससे ज़रूरत के समय आर्थिक सहारा मिल सकेगा। किसी भी प्रकार की आंशिक निकासी के लिए अब कम से कम 12 महीने की नौकरी पूरी करना अनिवार्य होगा। साथ ही यह सुनिश्चित किया गया है कि सदस्य के PF खाते में न्यूनतम 25 प्रतिशत राशि बनी रहे, ताकि उस पर 8.25 प्रतिशत वार्षिक ब्याज और कंपाउंडिंग का लाभ मिलता रहे। वहीं, समय से पहले फाइनल PF सेटलमेंट के लिए 12 महीने का वेटिंग पीरियड और पेंशन निकासी के लिए 36 महीने की अवधि तय की गई है, जिससे रिटायरमेंट फंड को अधिक सुरक्षित और मजबूत बनाया जा सके।

Related News
Home
Web Stories
Instagram
WhatsApp