दिवाली से पहले पटरी पर दौड़ेगी पहली स्लीपर वंदे भारत ट्रेन, पटना से दिल्ली का सफर अब होगा आसान

Author Picture
Published On: 29 August 2025

देश | भारतीय रेलवे दिवाली से पहले देश की पहली स्लीपर वंदे भारत एक्सप्रेस को पटरी पर उतारने जा रही है। यह आधुनिक और शाही ट्रेन पटना से नई दिल्ली के बीच दौड़ेगी और रास्ते में प्रयागराज, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन और कानपुर सेंट्रल जैसे प्रमुख स्टेशनों पर ठहरेगी। राजधानी एक्सप्रेस से भी तेज और सुविधाजनक यह ट्रेन यात्रियों को हाई-स्पीड सफर का अनुभव कराएगी। 180 किलोमीटर प्रति घंटे की अधिकतम रफ्तार के लिए डिजाइन की गई इस ट्रेन का ट्रायल रन पहले ही सफलतापूर्वक पूरा हो चुका है। रेलवे का मानना है कि यह नई सुविधा राजधानी एक्सप्रेस जैसी प्रीमियम ट्रेनों का बेहतर विकल्प साबित होगी और यात्रियों का समय भी बचाएगी।

भारतीय रेलवे ने देश की पहली स्लीपर वंदे भारत एक्सप्रेस को दिवाली से पहले पटना से नई दिल्ली के बीच शुरू करने की तैयारी पूरी कर ली है। यह अत्याधुनिक और तेज़ रफ्तार ट्रेन यात्रियों को आरामदायक सफर का अनुभव कराएगी।

टाइमटेबल तय

भारतीय रेलवे ने स्लीपर वंदे भारत ट्रेन का टाइमटेबल तय कर दिया है। जानकारी के अनुसार, यह ट्रेन पटना से रात 8 बजे रवाना होकर सुबह 7:30 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी। यानी करीब 11 घंटे 40 मिनट में यह सफर पूरा होगा, जबकि राजधानी एक्सप्रेस को इसी दूरी के लिए 12 घंटे 30 मिनट लगते हैं। सूत्रों का कहना है कि इस ट्रेन का किराया राजधानी एक्सप्रेस से 10 से 15 फीसदी तक ज्यादा हो सकता है, लेकिन कम समय में यात्रा पूरी होने और आधुनिक सुविधाओं की वजह से यह अतिरिक्त खर्च यात्रियों के लिए लाभदायक साबित होगा।

प्रयागराज को मिली सौगात

प्रयागराज के यात्रियों के लिए बड़ी राहत की खबर है। पटना से दिल्ली के बीच शुरू होने वाली स्लीपर वंदे भारत एक्सप्रेस प्रयागराज होकर गुजरेगी, जिससे यहां के लोगों को दिल्ली और पटना तक की यात्रा में समय की बचत होगी। त्योहारों के दौरान यह ट्रेन यात्रियों के लिए सुविधाजनक और तेज यात्रा का बेहतरीन विकल्प साबित होगी।

यात्रा बनेगी आसान

इस ट्रेन को यात्रियों की सुरक्षा और सुविधा को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है। इसमें सीसीटीवी कैमरे, एलईडी स्क्रीन, ऑटोमैटिक डोर, फायर सेफ्टी सिस्टम, सार्वजनिक उद्घोषणा प्रणाली और विजुअल डिस्प्ले जैसी आधुनिक सुविधाएं मौजूद होंगी, जिससे सफर और भी सुरक्षित और आरामदायक बनेगा।

Related News
Home
Web Stories
Instagram
WhatsApp