गुजरात ATS ने की बड़ी कार्रवाई, ISIS से जुड़े 3 आतंकी को किया गिरफ्तार; देश में टला बड़ा हमला

Author Picture
Published On: 9 November 2025

गुजरात ATS को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। टीम ने अंतरराष्ट्रीय आतंकी संगठन आईएसआईएस (ISIS) से जुड़े तीन आतंकियों को गिरफ्तार किया है, जो हथियारों की अदला-बदली के मकसद से गुजरात आए थे। गिरफ्तार किए गए आतंकियों में दो उत्तर प्रदेश के पश्चिमी हिस्से से हैं, जबकि एक आतंकी हैदराबाद का रहने वाला है। तीनों की उम्र 30 से 35 वर्ष के बीच बताई जा रही है। शुरुआती जांच में सामने आया है कि ये आतंकवादी देश में किसी बड़े हमले की साजिश रच रहे थे, जिनकी योजना को एटीएस ने समय रहते नाकाम कर दिया।

गुजरात आतंकवाद निरोधक दस्ते (ATS) ने देश में एक बड़ी आतंकी साजिश को नाकाम करते हुए अंतर्राष्ट्रीय आतंकी संगठन आईएसआईएस (ISIS) से जुड़े तीन प्रशिक्षित आतंकवादियों को गिरफ्तार किया है। यह तीनों आतंकी देशभर में बड़े पैमाने पर हमले करने की योजना बना रहे थे। गुजरात एटीएस की इस कार्रवाई से देशभर में संभावित आतंकी खतरे को टालने में सफलता मिली है।

हथियार बदलने आए थे गुजरात

गुजरात एटीएस को बड़ी सफलता मिली है। खुफिया जानकारी के आधार पर की गई कार्रवाई में एटीएस ने आईएसआईएस से जुड़े तीन आतंकियों को उस समय गिरफ्तार किया, जब वे गुजरात में हथियारों की अदला-बदली (एक्सचेंज) करने पहुंचे थे। बताया जा रहा है कि एटीएस पिछले कई महीनों से इन तीनों संदिग्ध आतंकियों की गतिविधियों पर नज़र रख रही थी। पुख्ता इनपुट मिलने के बाद एटीएस टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए इन्हें दबोच लिया। गिरफ्तार किए गए आतंकियों में दो पश्चिमी यूपी और एक हैदराबाद का रहने वाला बताया जा रहा है।

 

यूपी और हैदराबाद से है कनेक्शन

गुजरात एटीएस द्वारा पकड़े गए आतंकवादियों का यूपी और हैदराबाद से गहरा कनेक्शन सामने आया है। जानकारी के मुताबिक, गिरफ्तार किए गए तीनों संदिग्धों में दो आतंकवादी पश्चिमी उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं, जबकि तीसरा आतंकी हैदराबाद का निवासी है। खुफिया सूत्रों के अनुसार, तीनों की उम्र 30 से 35 वर्ष के बीच है और ये सभी आईएसआईएस से जुड़े प्रशिक्षित आतंकवादी हैं। उनकी गिरफ्तारी से देश में अपने नेटवर्क को फैलाने की कोशिश कर रहे आईएसआईएस मॉड्यूल को बड़ा झटका लगा है।

बेनकाब हुआ आतंकी मॉड्यूल

देश में आतंकवाद से जुड़ी गतिविधियों पर सुरक्षा एजेंसियां लगातार निगरानी बनाए हुए हैं। हाल ही में गुजरात एटीएस द्वारा आईएसआईएस से जुड़े तीन आतंकियों की गिरफ्तारी के बाद एक बार फिर यह बात सामने आई है कि आतंकी संगठन नवयुवकों को गुमराह कर उन्हें आतंकवाद के रास्ते पर धकेलने की कोशिशें कर रहे हैं। इससे पहले भी देश के विभिन्न हिस्सों में हमले की साजिश रचने वाले कई आतंकी मॉड्यूल का पर्दाफाश किया जा चुका है, जिनमें झारखंड की राजधानी रांची से भी कुछ आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था। फिलहाल गुजरात एटीएस इन तीनों आतंकियों से पूछताछ कर उनके नेटवर्क, फंडिंग के स्रोत और संभावित अगले लक्ष्यों की जानकारी जुटा रही है।

Related News
Home
Web Stories
Instagram
WhatsApp