भारत में ISIS ने किया आतंकी मॉड्यूल का पर्दाफाश, 8 संदिग्ध हुए गिरफ्तार; पुलिस ने बरामद हथियार और विस्फोटक सामग्री

Author Picture
Published On: 10 September 2025
— Picture Credit- Pixabay

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल और झारखंड एटीएस ने संयुक्त अभियान चलाकर ISIS से जुड़े एक बड़े आतंकी मॉड्यूल का खुलासा किया है। इस कार्रवाई में दिल्ली, झारखंड और देश के अन्य हिस्सों से कुल आठ संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है। शुरुआती जांच में सामने आया है कि यह मॉड्यूल देशभर में बड़े हमलों की योजना बना रहा था, जिसे समय रहते नाकाम कर दिया गया। संदिग्धों से पूछताछ कर नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों तक पहुंचने की कोशिश की जा रही है।

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल और झारखंड एटीएस ने संयुक्त अभियान चलाकर ISIS से जुड़े एक बड़े आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया है। इस कार्रवाई में दिल्ली और झारखंड सहित देश के कई हिस्सों से अब तक 8 संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है।

आतंकी मॉड्यूल का पर्दाफाश

दिल्ली पुलिस को मिली गुप्त सूचना के आधार पर एक बड़े आतंकी मॉड्यूल का पर्दाफाश हुआ है। इस कार्रवाई में मुंबई के रहने वाले आफताब नामक संदिग्ध आतंकी को दिल्ली से गिरफ्तार किया गया, जिसके पास से आपत्तिजनक दस्तावेज और डिजिटल उपकरण बरामद हुए हैं। पुलिस का कहना है कि आफताब राजधानी में किसी बड़े हमले की योजना बना रहा था। इसी ऑपरेशन के दौरान झारखंड एटीएस और दिल्ली पुलिस की टीम ने रांची के लोअर बाजार स्थित एक लॉज में छापेमारी कर असहर उर्फ दानिश को भी हिरासत में लिया। जांच से पता चला कि दानिश का सीधा संपर्क दिल्ली में पकड़े गए आतंकी आफताब से था।

हथियार और विस्फोटक सामग्री

रांची में जिस लॉज पर पुलिस ने छापेमारी की, वहां से कई चौंकाने वाले सामान बरामद हुए हैं। सूत्रों के मुताबिक पुलिस को मौके से हथियार, विस्फोटक बनाने में इस्तेमाल होने वाले केमिकल और कई इलेक्ट्रॉनिक उपकरण मिले हैं। इसके अलावा कुछ आपत्तिजनक दस्तावेज भी जब्त किए गए हैं, जिनकी जांच फिलहाल जारी है।

12 से ज़्यादा ठिकानों पर छापेमारी

गिरफ्तारी के बाद पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों ने देशभर में 12 से ज़्यादा ठिकानों पर छापेमारी की, जिसमें दिल्ली और झारखंड के अलावा कई अन्य राज्यों से भी संदिग्धों को हिरासत में लिया गया। जांच में सामने आया है कि ISIS से जुड़े इस मॉड्यूल का मकसद भारत में अस्थिरता फैलाना और युवाओं को कट्टरपंथ की ओर धकेलना था। पुलिस और खुफिया एजेंसियां अब इस नेटवर्क की गहराई से पड़ताल कर रही हैं ताकि यह पता लगाया जा सके कि इनके निशाने पर कौन-कौन से स्थान थे और इनकी साजिशों को पूरी तरह नाकाम किया जा सके।

Related News
Home
Web Stories
Instagram
WhatsApp