देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की “फिट इंडिया” थीम पर आयोजित जयपुर लोकसभा सांसद खेल महोत्सव का समापन 25 दिसंबर को सवाई मानसिंह स्टेडियम में भव्य समारोह के साथ होगा, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वर्चुअली खिलाड़ियों और आमजन को संबोधित करेंगे तथा विजेता खिलाड़ियों से संवाद की भी संभावना है। सांसद मंजू शर्मा के अनुसार, 25 दिसंबर को एसएमएस के इंडोर स्टेडियम में होने वाले समापन कार्यक्रम में ख्यातनाम सिंगर रविन्द्र उपाध्याय अपने बैंड के साथ शानदार प्रस्तुति देंगे। सुबह 10 बजे शुरू होने वाले इस कार्यक्रम में विजेता खिलाड़ियों को मेडल, ट्रॉफी और प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया जाएगा।
देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की “हिट इंडिया फिट इंडिया” थीम पर आयोजित जयपुर लोकसभा सांसद खेल महोत्सव का समापन 25 दिसंबर को सवाई मानसिंह स्टेडियम में भव्य समारोह के साथ होगा। इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खिलाड़ियों और आमजन को वर्चुअली संबोधित करेंगे, वहीं विजेता खिलाड़ियों से संवाद की भी संभावना है।
खेल महोत्सव का समापन
सांसद खेल महोत्सव 2025 का भव्य समापन 25 दिसंबर 2025 को आयोजित किया जाएगा, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खिलाड़ियों और खेल प्रेमियों को वर्चुअल माध्यम से संबोधित करेंगे। यह कार्यक्रम देश भर में विभिन्न लोकसभा क्षेत्रों में एक साथ संपन्न होगा और इसमें ग्रामीण व शहरी स्तर पर प्रतिभागियों की भागीदारी के साथ युवा खेल प्रतिभाओं को राष्ट्रीय मंच पर प्रोत्साहन देने का उद्देश्य है। समापन समारोह को ‘Fit India Movement’ और खेल संस्कृति को सुदृढ़ करने के राष्ट्रीय दृष्टिकोण के तहत मनाया जा रहा है।
हर खिलाड़ियों ने दिखाया दमखम
जयपुर लोकसभा सांसद खेल महोत्सव में हर आयु वर्ग के लोगों की उत्साहपूर्ण भागीदारी देखने को मिली, जिसमें 11 से 60 वर्ष तक के खिलाड़ी, बच्चे, युवा और बालिकाएँ शामिल रहीं। सांसद मंजू शर्मा ने कहा कि इस महोत्सव ने यह साबित कर दिया है कि यदि सही अवसर मिले तो ये खिलाड़ी देश-विदेश में भारत का नाम रोशन कर सकते हैं। खेलों के दौरान कई ऐसी प्रतिभाएँ सामने आईं, जो अब तक घर या गली-मोहल्ले तक सीमित थीं और अब उन्हें खेल प्राधिकरण के माध्यम से प्रशिक्षण देकर आगे बढ़ाया जाएगा। महोत्सव में क्रिकेट, फुटबॉल, कबड्डी, खो-खो सहित विभिन्न खेलों के फाइनल मुकाबले हुए, जबकि शेष टीमों के फाइनल भी जल्द कराए जाएंगे। इस आयोजन में जयपुर लोकसभा क्षेत्र से करीब 80 हजार लोगों ने पंजीकरण कर खेलों में भाग लिया।
Speaking at the Sansad Khel Mahotsav. It is a wonderful platform for nurturing talent and promoting sportsmanship. https://t.co/DbTos3JCWN
— Narendra Modi (@narendramodi) December 25, 2025
खेलों में उमड़ा जनसैलाब
सांसद खेल महोत्सव के दौरान पारम्परिक खेलों के प्रति लोगों का खासा उत्साह देखने को मिला। खो-खो, कबड्डी, सतोलिया और रस्साकशी जैसे देशज खेलों में बड़ी संख्या में प्रतिभागियों ने भाग लेकर अपनी रुचि और खेल भावना का परिचय दिया। जयपुर शहर का शायद ही कोई इलाका ऐसा रहा हो, जहां से खिलाड़ी मैदान में उतरकर इन पारम्परिक खेलों में हिस्सा लेने नहीं आए हों, जिससे यह साफ हुआ कि आधुनिक खेलों के साथ-साथ पारम्परिक खेलों की लोकप्रियता भी लगातार बढ़ रही है।
