खुशखबरी: दिल्ली से लेकर मुंबई तक सस्ता हुआ LPG गैस सिलेंडर, यहां चेक करें नई कीमतें

Author Picture
Published On: 1 July 2025

नई दिल्ली | जुलाई महीने का पहला ही दिन आमजन के लिए बड़ी राहत लेकर आया है. बता दें कि 1 जुलाई यानि आज कमर्शियल गैस सिलेंडर (LPG) सस्ता हुआ है. हर महीने की पहली तारीख को ऑयल मार्केटिंग कंपनियां गैस सिलेंडर के दाम रिवाइज करती है. कंपनियों ने 19 किलोग्राम भारवर्ग वाले कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत में साढ़े 58 रुपए की कटौती कर दी है.

कमर्शियल गैस सिलेंडर की नई कीमतें

इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (IOCL) द्वारा जारी नई कीमतों के अनुसार, दिल्ली में कमर्शियल गैस सिलेंडर की नई कीमत अब 1665 रुपए होगी जबकि पहले 1723.50 रुपए में मिलता था. वहीं, देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में 19 किलोग्राम भारवर्ग वाला कमर्शियल गैस सिलेंडर अब 1616 रुपए में मिलेगा जबकि पहले कीमत 1674.50 रुपए थी.

वहीं, इस कटौती के बाद चेन्नई में कमर्शियल गैस सिलेंडर का नया रेट 1823 रुपए हो गया है जबकि पहले 1881 रुपए था. कोलकाता में अब गैस सिलेंडर का नया रेट 1769 रुपए होगा जबकि पहले 1826 रुपए था. बात करें घरेलू रसोई गैस सिलेंडर की तो इसकी कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में इसकी कीमत 853 रुपए बनी हुई है.

कारोबारियों के लिए राहत

कमर्शियल LPG गैस सिलेंडर की कीमतों में कटौती कारोबारियों के लिए अच्छी खबर है. इस सिलेंडर की कीमत घटने से होटल, रेस्टोरेंट, ढाबा आदि कमर्शियल एस्टेब्लिशमेंट को राहत मिलेगी, जो कमर्शियल गैस सिलेंडर का बड़े पैमाने पर यूज करते हैं. कम कीमतों से इन बिजनेस की ऑपरेशनल घटेगी और वे अपने ग्राहकों को बेहतर सेवाएं दे सकेंगे.

Related News
Home
Web Stories
Instagram
WhatsApp