राजस्थान में बड़ा हादसा, चूरू में भारतीय वायुसेना का जगुआर विमान क्रैश, दो पायलट शहीद, CM हेमंत ने जताया शोक

Author Picture
Published On: 10 July 2025

नई दिल्ली | राजस्थान के चूरू जिले में इंडियन एयरफोर्स का जगुआर ट्रेनर विमान आज एक प्रशिक्षण उड़ान के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस हादसे में विमान में सवार दोनों पायलटों की मृत्यु हो गई, इस हादसे के बाद पूरे क्षेत्र में शोक की लहर है। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने इस दुर्घटना पर गहरा शोक प्रकट करते हुए शहीद पायलटों के परिवारजनों के प्रति संवेदना जताई है।

राजस्थान के चूरू में भारतीय वायुसेना के जगुआर फाइटर प्लेन के दुर्घटनाग्रस्त होने से दो जांबाज पायलट्स को आज देश ने खो दिया।

 CM हेमंत सोरेन ने जताया शोक

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट से दुख प्रकट करते हुए कहा कि राजस्थान के चूरू में भारतीय वायुसेना के जगुआर फाइटर विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने की खबर अत्यंत पीड़ादायक है। इस हादसे में देश ने अपने 2 जांबाज पायलटों को खो दिया। मरांग बुरु से प्रार्थना है कि शहीद पायलटों की आत्मा को शांति प्रदान करें और उनके शोकाकुल परिजनों को इस कठिन समय को सहन करने की शक्ति दें।

हादसे के बाद गांव में मचा हड़कंप

रूटीन ट्रेनिंग मिशन के दौरान चूरू के पास भारतीय वायुसेना का जगुआर फाइटर एयरक्राफ्ट क्रैश हो गया। यह विमान सूरतगढ़ एयरबेस से उड़ान भरने के कुछ ही देर बाद हादसे का शिकार हो गया। विमान में दो पायलट सवार थे, जिनकी मौके पर ही मौत हो गई। प्लेन का मलबा एक खेत में गिरा, और वहां से मानव अंग क्षत-विक्षत अवस्था में बरामद हुए हैं। हादसा इतना जबरदस्त था कि गांव में जोरदार धमाका सुनाई दिया, जिससे पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। चश्मदीद ग्रामीणों ने बताया कि धमाके के बाद आग की ऊंची लपटें और धुएं का गुबार देखा गया।

वायुसेना और स्थानीय प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर राहत और जांच कार्य शुरू कर दिया है। इस दुर्घटना के कारणों की जांच के लिए वायुसेना ने कोर्ट ऑफ इन्क्वायरी के आदेश दिए हैं।

Related News
Home
Web Stories
Instagram
WhatsApp