दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर गुरुवार तड़के एक बड़ा विमान हादसा टल गया। सुबह करीब 5:25 बजे एअर इंडिया का एयरबस A350 विमान बैगेज कंटेनर से टकरा गया। एयरलाइन के अनुसार, उस समय एयरपोर्ट पर घना कोहरा छाया हुआ था और विमान को पार्किंग बे तक ले जाया जा रहा था, तभी यह घटना हुई।
टक्कर के कारण विमान के दाहिने इंजन को नुकसान पहुंचा है। हालांकि राहत की बात यह रही कि विमान में सवार सभी यात्री और क्रू मेंबर्स पूरी तरह सुरक्षित हैं। एअर इंडिया ने स्पष्ट किया है कि किसी को भी चोट नहीं आई और स्थिति को तुरंत नियंत्रित कर लिया गया।
दिल्ली पहुंची थी फ्लाइट
बताया गया कि एयरबस A350 विमान फ्लाइट नंबर AI101 के तहत दिल्ली से न्यूयॉर्क के लिए रवाना हुआ था। ईरानी हवाई क्षेत्र बंद होने के चलते फ्लाइट को बीच रास्ते से ही अपना मार्ग बदलना पड़ा और वह वापस दिल्ली लौट आई। लैंडिंग के बाद जब विमान को पार्किंग के लिए टैक्सी किया जा रहा था, उसी दौरान यह हादसा हुआ।
घटना के बाद विमान को सुरक्षित रूप से निर्धारित पार्किंग स्थान पर खड़ा किया गया। एयरलाइन ने विमान को तत्काल ग्राउंड कर दिया है और तकनीकी टीम द्वारा इसकी जांच शुरू कर दी गई है। आवश्यक मरम्मत पूरी होने के बाद ही विमान को दोबारा उड़ान के लिए अनुमति दी जाएगी।
उड़ानों पर पड़ सकता है असर
एअर इंडिया ने आशंका जताई है कि इस घटना के कारण कुछ A350 रूट्स पर अस्थायी रूप से उड़ानों में बाधा आ सकती है। एयरलाइन का कहना है कि प्रभावित यात्रियों के लिए वैकल्पिक उड़ानों की व्यवस्था की जा रही है। जिन यात्रियों को यात्रा नहीं करनी है, उन्हें रिफंड का विकल्प भी दिया जा रहा है। एअर इंडिया के प्रवक्ता ने कहा कि यात्रियों की सुरक्षा एयरलाइन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। इस घटना से प्रभावित सभी यात्रियों को उनकी सुविधा के अनुसार वैकल्पिक यात्रा या रिफंड प्रदान किया जाएगा। एयरलाइन की टीमें लगातार यात्रियों के संपर्क में हैं।
चिंता का विषय
गौरतलब है कि इससे पहले 21 दिसंबर को दिल्ली से मुंबई जा रही एअर इंडिया की बोइंग 777-300ER फ्लाइट AI887 को टेकऑफ के कुछ ही देर बाद इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी थी। उस दौरान दाहिने इंजन में ऑयल प्रेशर जीरो हो गया था, जिसके चलते विमान को करीब 40 मिनट में ही दिल्ली लौटना पड़ा था। लगातार सामने आ रही तकनीकी घटनाओं ने विमानन सुरक्षा को लेकर सवाल भी खड़े किए हैं।
