लखनऊ एयरपोर्ट पर टला बड़ा हादसा, दिल्ली जा रही इंडिगो फ्लाइट रनवे पर रुकी; जांच जारी

Author Picture
Published On: 14 September 2025

आज उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर एक बड़ा हादसा टल गया। दिल्ली जा रही इंडिगो की फ्लाइट टेकऑफ के दौरान अचानक रनवे पर ही रुक गई। इस विमान में कुल 151 यात्री सवार थे। यात्रियों में समाजवादी पार्टी की सांसद और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव भी मौजूद थीं। कैप्टन की सतर्कता और समय पर लिए गए फैसले की वजह से बड़ा हादसा होने से टल गया और सभी यात्री सुरक्षित रहे।

लखनऊ के चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर आज बड़ा हादसा टल गया। दिल्ली जाने वाली इंडिगो फ्लाइट टेकऑफ से पहले अचानक तकनीकी खामी के कारण रनवे पर ही रुक गई। इस विमान में कुल 151 यात्री सवार थे।

टला बड़ा हादसा

आज दिल्ली जा रही इंडिगो की फ्लाइट ने लखनऊ एयरपोर्ट से उड़ान भरने के लिए रनवे पर तेज रफ्तार से दौड़ना शुरू किया था, लेकिन टेकऑफ से ठीक पहले तकनीकी खामी के कारण विमान हवा में नहीं उठ सका। स्थिति को समझते हुए फ्लाइट के कैप्टन ने सतर्कता दिखाई और रनवे के अंतिम छोर से पहले ही विमान को सुरक्षित रोक लिया। उनकी तत्परता और सही फैसले से एक बड़ा हादसा टल गया।

151 यात्रियों की बची जान

लखनऊ एयरपोर्ट पर टेकऑफ से पहले इंडिगो की फ्लाइट में तकनीकी खामी आने से बड़ा हादसा टल गया। विमान में बैठे यात्रियों के बीच अफरा-तफरी और घबराहट का माहौल बन गया, लेकिन राहत की बात यह रही कि किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचा। सभी यात्री सुरक्षित हैं और बाद में उन्हें वैकल्पिक फ्लाइट से दिल्ली भेजा गया। घटना की जांच एयरपोर्ट अथॉरिटी और इंडिगो की टीम कर रही है। शुरुआती जानकारी में यह मामला तकनीकी खराबी का बताया गया है, जबकि विस्तृत रिपोर्ट का इंतजार है।

इंडिगो टीम जांच में जुटी

इंडिगो एयरलाइंस की लखनऊ से दिल्ली जा रही फ्लाइट तकनीकी गड़बड़ी के कारण बड़ा हादसा टल गया। फ्लाइट टेकऑफ के ठीक पहले इंजन में समस्या आई, जिससे पायलट ने सूझबूझ दिखाते हुए विमान को रनवे से ही वापस लौटा लिया। इससे 151 यात्रियों की जान बच गई। इंडिगो एयरलाइंस ने यात्रियों को हुई असुविधा के लिए खेद व्यक्त किया है और घटना की जांच शुरू कर दी है। तकनीकी टीम ने विमान को हैंगर में ले जाकर विस्तृत तकनीकी परीक्षण शुरू कर दिया है। DGCA ने भी मामले का संज्ञान लिया है और रिपोर्ट मांगी है

Related News
Home
Web Stories
Instagram
WhatsApp