नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने वर्ष 2026 में होने वाली राष्ट्रीय स्तर की प्रवेश परीक्षाओं (NEET) को लेकर अहम एडवाइजरी जारी की है। एजेंसी ने स्पष्ट किया है कि परीक्षा आवेदन की प्रक्रिया शुरू होने से पहले उम्मीदवार अपने जरूरी दस्तावेज पूरी तरह जांच और अपडेट करवा लें। खासतौर पर आधार कार्ड और कैटेगरी सर्टिफिकेट को सही रखने पर जोर दिया गया है, ताकि आवेदन के दौरान या बाद में किसी तरह की तकनीकी या कानूनी परेशानी न हो।
एनटीए के अनुसार, आधार कार्ड में उम्मीदवार का नाम, जन्मतिथि, फोटो और पता पूरी तरह सही और स्पष्ट होना चाहिए। कई बार आधार में नाम की स्पेलिंग या जन्मतिथि में मामूली गलती भी फॉर्म रिजेक्ट होने का कारण बन जाती है। ऐसे मामलों में सुधार की समयसीमा निकल जाने पर उम्मीदवार परीक्षा से वंचित भी रह सकता है। इसी को देखते हुए एजेंसी ने पहले ही सतर्कता बरतने की अपील की है।
NEET 2026 की संभावित तारीख
एनटीए से जुड़े सूत्रों के अनुसार, नीट यूजी-2026 की परीक्षा 3 मई 2026 को आयोजित की जा सकती है। परीक्षा देशभर में ऑफलाइन मोड में कराई जाएगी। वहीं, नीट यूजी के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया फरवरी 2026 के पहले सप्ताह से शुरू होने की संभावना जताई जा रही है। हालांकि, एनटीए की ओर से आधिकारिक नोटिफिकेशन अभी जारी नहीं हुआ है।
एजुकेशन एक्सपर्ट डॉ. अवनीश पांडे के मुताबिक, एनटीए ने अपनी एडवाइजरी में कैटेगरी सर्टिफिकेट को लेकर स्पष्ट निर्देश दिए हैं। एससी, एसटी, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस और दिव्यांग श्रेणी से आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास वैध और अपडेटेड सर्टिफिकेट होना अनिवार्य है। अगर सर्टिफिकेट पुराना, अमान्य या निर्धारित प्रारूप में नहीं पाया गया, तो अभ्यर्थी को सामान्य वर्ग में माना जाएगा।
पिछले साल रिकॉर्ड आवेदन
नीट यूजी देश की सबसे बड़ी मेडिकल प्रवेश परीक्षा मानी जाती है। पिछले वर्ष नीट यूजी में 23 लाख से अधिक उम्मीदवारों ने आवेदन किया था। इतनी बड़ी संख्या को देखते हुए एनटीए इस बार पहले से ही दस्तावेजों को लेकर गंभीर नजर आ रही है। एजेंसी का मानना है कि समय रहते सुधार कराने से आवेदन प्रक्रिया सुचारु रहेगी और विवादों की संभावना भी कम होगी।एनटीए ने अभ्यर्थियों से अपील की है कि वे किसी भी तरह की अफवाहों पर ध्यान न दें और केवल आधिकारिक वेबसाइट व नोटिफिकेशन पर ही भरोसा करें। आवेदन शुरू होने से पहले दस्तावेज दुरुस्त रखने से न सिर्फ समय बचेगा, बल्कि परीक्षा से जुड़ी अनावश्यक परेशानियों से भी राहत मिलेगी।
