PM नरेन्द्र मोदी आज हैदराबाद के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे स्थित सफ्रान एयरक्राफ्ट इंजन सर्विसेज इंडिया (SAESI) सुविधा केंद्र का उद्घाटन करेंगे। आधिकारिक जानकारी के अनुसार, मोदी सुबह 10 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जीएमआर एयरोस्पेस और इंडस्ट्रियल पार्क में स्थापित इस अत्याधुनिक सर्विस सेंटर की शुरुआत करेंगे। यह सुविधा भारत में एविएशन मेंटेनेंस और इंजन सर्विसिंग क्षमताओं को मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज हैदराबाद स्थित राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर बने सफ़्रान एयरक्राफ्ट इंजन सर्विसेज इंडिया (SAESI) सुविधा केंद्र का उद्घाटन करेंगे। यह कार्यक्रम वह सुबह 10 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से संबोधित करेंगे।
विश्वस्तरीय सुविधा हुई शुरू
एसएईएसआई सफ्रान की एक समर्पित एमआरओ (रखरखाव, मरम्मत और ओवरहाल) सुविधा है, जहां एलईएपी (लीडिंग एज एविएशन प्रोपल्शन) इंजनों की सर्विसिंग की जाती है। यही इंजन एयरबस A320neo और बोइंग 737 मैक्स जैसे लोकप्रिय विमानों को शक्ति प्रदान करते हैं। इस केंद्र की स्थापना भारत के लिए एक बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है, क्योंकि यह न केवल दुनिया की सबसे बड़ी विमान इंजन सर्विसिंग सुविधाओं में शामिल है, बल्कि पहली बार किसी वैश्विक इंजन ओईएम ने भारत में अपना एमआरओ ऑपरेशन केंद्र स्थापित किया है।
Speaking at the inauguration of Safran Aircraft Engine Services India in Hyderabad. This facility will strengthen India’s position as a global MRO hub. https://t.co/btyZnp5Ed0
— Narendra Modi (@narendramodi) November 26, 2025
लोगों को मिलेगा रोजगार
जीएमआर एयरोस्पेस एंड इंडस्ट्रियल पार्क में 45,000 वर्ग मीटर क्षेत्र में बना यह अत्याधुनिक केंद्र लगभग 1,300 करोड़ रुपये के शुरुआती निवेश से विकसित किया गया है। सालाना 300 LEAP इंजनों की सर्विसिंग के लिए तैयार की गई यह सुविधा 2035 तक पूर्ण क्षमता पर पहुँचने के बाद 1 हजार से अधिक उच्चकुशल भारतीय तकनीशियनों और अभियंताओं को रोजगार देगी। केंद्र में विश्वस्तरीय इंजन रखरखाव और मरम्मत सेवाओं के लिए अत्याधुनिक प्रक्रिया उपकरण और उन्नत तकनीक उपलब्ध होगी।
