PM मोदी बिहारवासियों को देंगे 2 नई सुपरफास्ट ट्रेनों की सौगात, लंबी दूरी की सुविधा हुई आसान

Author Picture
Published On: 14 September 2025

PM नरेंद्र मोदी 15 सितंबर को बिहार के पूर्णिया के दौरे पर समस्तीपुर रेल मंडल में 2 नई ट्रेनों वंदे भारत और अमृत भारत एक्सप्रेस का शुभारंभ करेंगे। वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक अन्नया स्मृति ने बताया कि प्रधानमंत्री सहरसा-छेहरटा (अमृतसर) अमृत भारत और दानापुर-जोगबनी वंदे भारत एक्सप्रेस को पूर्णिया से हरी झंडी दिखाकर चलाएंगे। इन ट्रेनों के संचालन से सीमांचल, कोसी और उत्तर बिहार के यात्रियों को लंबी दूरी की यात्रा में सुविधा मिलेगी।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 15 सितंबर को पूर्णिया आएंगे और इस अवसर पर समस्तीपुर रेल मंडल को दो नई प्रमुख ट्रेनों वंदे भारत एक्सप्रेस और अमृत भारत एक्सप्रेस की सौगात देंगे।

बिहार में पहली वंदे भारत ट्रेन हई शुरू

प्रधानमंत्री 15 सितंबर को बिहार में दानापुर (पटना) और जोगबनी (अररिया) के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन शुरू करेंगे, जिसका नियमित परिचालन 17 सितंबर से होगा। दानापुर से यह ट्रेन मंगलवार को छोड़कर सप्ताह में छह दिन चलेगी, जबकि जोगबनी से हर बुधवार को छोड़कर सप्ताह में छह दिन चलेगी। इसका पूरा टाइम टेबल जारी कर दिया गया है। यह बिहार की पहली ऐसी वंदे भारत ट्रेन है जो केवल प्रदेश के भीतर ही चलेगी।

टाइम टेबल जारी

बिहार में दानापुर और जोगबनी के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस का संचालन शुरू हो गया है। दानापुर से 26302 वंदे भारत ट्रेन शाम 5.10 बजे रवाना होकर हाजीपुर, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, हसनपुर रोड, सलौना, खगड़िया, सहरसा, दौरम मधेपुरा, बनमनखी, पूर्णिया होते हुए रात 1.20 बजे जोगबनी पहुंचेगी। वहीं, 26301 वंदे भारत ट्रेन जोगबनी से सुबह 3.25 बजे रवाना होकर फारबिसगंज, अररिया कोर्ट, पूर्णिया, बनमनखी, दौरम मधेपुरा, सहरसा, खगड़िया, सलौना, हसनपुर रोड, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर और हाजीपुर रुकते हुए सुबह 11.30 बजे दानापुर पहुंचेगी।

इस ट्रेन की खासियत

बिहार में पहली बार दानापुर (पटना) और जोगबनी (अररिया) के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का परिचालन शुरू होगा । यह ट्रेन तेज और आधुनिक सुविधाओं से लैस है, जिसमें माड्यूलर सीट, ऑटोमैटिक दरवाजे, ऑनबोर्ड वाई-फाई और मनोरंजन सुविधा शामिल हैं। दानापुर से यह ट्रेन सप्ताह में छह दिन चलेगी, जबकि जोगबनी से भी सप्ताह में छह दिन इसका संचालन होगा। इस ट्रेन से बिहार के लोगों को तेज, आरामदायक और सुरक्षित यात्रा का अनुभव मिलेगा, साथ ही यह क्षेत्रीय कनेक्टिविटी को भी मजबूत करेगी।

Related News
Home
Web Stories
Instagram
WhatsApp