प्रधानमंत्री मोदी ने देशवासियों को दी नवरात्रि की शुभकामनाएं, GST और स्वदेशी के मंत्र का किया ज़िक्र

Author Picture
Published On: 22 September 2025

शारदीय नवरात्रि का पर्व सोमवार से शुरू हो गया है। इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित कई केंद्रीय और राज्य सरकार के नेताओं ने देशवासियों को हृदय से नवरात्रि की शुभकामनाएं दीं। प्रधानमंत्री ने इस पावन पर्व को साहस, संयम और संकल्प का प्रतीक बताते हुए सभी के जीवन में नई ऊर्जा और विश्वास की कामना की।

शारदीय नवरात्रि का पर्व सोमवार से आरंभ हो गया है। इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत कई केंद्रीय और राज्य सरकार के नेता देशवासियों को नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं दे रहे हैं।

PM ने दी बधाई

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नवरात्रि के पावन अवसर पर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर संदेश साझा किया। उन्होंने लिखा कि यह पर्व भक्ति से परिपूर्ण है और हर व्यक्ति के जीवन में नई शक्ति और विश्वास लेकर आता है। अपने संदेश का समापन उन्होंने “जय माता दी” कहकर किया। प्रधानमंत्री ने इसे साहस, संयम और संकल्प का प्रतीक बताते हुए सभी के जीवन में नई ऊर्जा और विश्वास की कामना की।

 

स्वदेशी का दिया मंत्र

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नवरात्रि के शुभ अवसर पर GST बचत उत्सव और स्वदेशी के मंत्र को जोड़ते हुए कहा कि यह समय आत्मनिर्भर और विकसित भारत के संकल्प को मजबूत करने का है। उन्होंने सभी नागरिकों से इस दिशा में सामूहिक प्रयासों में जुटने की अपील की।

 

PM मोदी ने भजन किया शेयर

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों के साथ पंडित जसराज जी का एक भजन साझा किया और लोगों से अपने पसंदीदा भजन भेजने की अपील की। उन्होंने कहा कि जो भी नागरिक अपने द्वारा गाया गया या पसंदीदा भजन भेजेंगे, उनमें से कुछ चुनिंदा भजनों को वह आने वाले दिनों में साझा करेंगे।

नेताओं ने दी शुभकामनाएं

केंद्रीय और राज्य सरकार के नेताओं ने नवरात्रि के पावन पर्व पर देशवासियों को शुभकामनाएं दी हैं। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने मां दुर्गा के आशीर्वाद से जीवन में शक्ति और समृद्धि की कामना की और देश के आत्मनिर्भर और प्रगतिशील बनने की बात कही। सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने सभी को शुभकामनाएं देते हुए मां नारायणी का स्तुतिस्वरूप मंत्र साझा किया, जबकि केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने इसे खुशियों और ऊर्जा का स्रोत बताया और भक्तों को जय माता दी की बधाई दी। वहीं, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश वासियों और श्रद्धालुओं को नवरात्रि की बधाई दी और मां भगवती से सुख, स्वास्थ्य और सौभाग्य की प्रार्थना की। भाजपा सांसद दिनेश शर्मा ने भी इस पावन पर्व पर देशवासियों को शुभकामनाएं दीं।

Related News
Home
Web Stories
Instagram
WhatsApp