राजस्थान की बेटी मनिका विश्वकर्मा बनीं मिस यूनिवर्स इंडिया 2025, थाईलैंड में चमकाएंगी भारत का नाम; उर्वशी रौतेला ने की तारीफ

Author Picture
Published On: 19 August 2025

नई दिल्ली | राजस्थान के गंगानगर की प्रतिभागी मनिका विश्वकर्मा (Manika Vishwakarma) ने मिस यूनिवर्स इंडिया 2025 का खिताब जीतकर नया मुकाम हासिल किया है। इस जीत के बाद मनिका इस साल के अंत में थाईलैंड में होने वाले 74वें मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी। इस उपलब्धि से मनिका बेहद खुश हैं और लंबी उड़ान भरने के लिए तैयार हैं।

राजस्थान के गंगानगर की प्रतिभागी मनिका विश्वकर्मा ने मिस यूनिवर्स इंडिया 2025 का खिताब जीतकर देश का मान बढ़ाया है। इस जीत के साथ ही मनिका अब इस साल के अंत में थाईलैंड में होने वाले 74वें मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी और पूरे विश्व में भारत का नाम रोशन करेंगी।

मिस यूनिवर्स इंडिया 2025

राजस्थान के गंगानगर की बेटी मनिका विश्वकर्मा को मिस यूनिवर्स इंडिया 2025 का ताज पहनाया गया। इस सफलता के बाद मनिका ने कहा कि उनका सफर संघर्ष से नहीं बल्कि तैयारी से भरा रहा। उन्होंने अपने गृहनगर गंगानगर से दिल्ली तक के अनुभव और प्रतियोगिता की तैयारी के बारे में साझा किया। मनिका ने आत्मविश्वास और साहस जगाने की जरूरत पर जोर दिया और उन सभी का धन्यवाद किया जिन्होंने उन्हें इस मुकाम तक पहुंचाने में मदद की। उन्होंने कहा कि सौंदर्य प्रतियोगिता केवल एक क्षेत्र नहीं है, बल्कि यह उनके लिए अनुभव और सीख का अवसर भी है।

मेनका का जीवनभर का अनुभव

मेनका ने बताया कि यह अनुभव केवल एक साल का शासन नहीं, बल्कि जीवन भर के लिए व्यक्ति के चरित्र का निर्माण करता है। इससे पहले वह मिस यूनिवर्स राजस्थान 2024 का खिताब जीत चुकी हैं और इसके बाद उन्होंने दिल्ली में मॉडलिंग के क्षेत्र में काम किया। अब मेनका 74वें मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी, जिसमें दुनियाभर के 130 देशों की सुंदरियां भाग लेंगी।

उर्वशी रौतेला ने की तारीफ

अभिनेत्री और जूरी सदस्य उर्वशी रौतेला ने मेनका की तारीफ करते हुए कहा कि प्रतियोगिता बहुत कठिन थी, लेकिन विजेता उनके साथ है। उन्होंने यह भी बताया कि यह उनकी जूरी में दसवीं सालगिरह है और उन्हें खुशी है कि मेनका विजेता बनीं। उर्वशी ने भरोसा जताया कि मेनका मिस यूनिवर्स में भारत का नाम गौरवान्वित करेंगी। बता दें कि मिस यूनिवर्स इंडिया 2025 प्रतियोगिता राजस्थान के जयपुर में आयोजित की गई थी।

Related News
Home
Web Stories
Instagram
WhatsApp