अहमदाबाद-गोरखपुर एक्सप्रेस में यात्रियों से जबरन वसूली और पथराव करने वाले तीन किन्नरों पर रेलवे सुरक्षा बल (RPF) और जीआरपी ने सख्त कार्रवाई की है। यह घटना शुक्रवार को ट्रेन के सामान्य कोच में हुई, जब कुछ किन्नर यात्रियों से ज़बरदस्ती पैसे मांगते हुए ट्रेन में अशांति फैलाने लगे। मामला बढ़ते-बढ़ते इतना गंभीर हो गया कि गुस्से में उन्होंने ट्रेन पर पथराव भी कर दिया।
3 आरोपी गिरफ्तार
घटना की जानकारी मिलते ही आरपीएफ और जीआरपी की संयुक्त टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीनों आरोपियों रिसिका, सिम्मी और गोल्डी, निवासी गली नंबर 2, फूटा मकबरा, भोपाल को गिरफ्तार कर लिया। जांच के बाद निशातपुरा पोस्ट में इनके खिलाफ अपराध क्रमांक 446/2025, धारा 153, 145 और 137 रेल अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया।आरोपियों को रविवार, 9 नवंबर 2025 को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से अदालत ने 18 नवंबर तक न्यायिक अभिरक्षा (JC वारंट) पर तीनों को केंद्रीय जेल भोपाल भेज दिया।
तत्वों पर होगी कड़ी कार्रवाई
रेल मंडल के सीनियर डीसीएम सौरभ कटारिया ने बताया कि यात्रियों की सुरक्षा रेलवे की सर्वोच्च प्राथमिकता है और इस तरह की घटनाओं पर सख्त कदम उठाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि ट्रेनों या स्टेशन परिसर में अशांति फैलाने वाले किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा। यात्रियों को सुरक्षित और शांतिपूर्ण यात्रा का माहौल देना हमारी जिम्मेदारी है। उन्होंने आम यात्रियों से अपील की कि यदि किसी भी ट्रेन या स्टेशन पर असामाजिक गतिविधि नजर आए, तो तुरंत रेलवे हेल्पलाइन 139 या रेलवे सुरक्षा हेल्पलाइन 182 पर संपर्क करें।
बढ़ाई जा रही निगरानी
घटना के बाद रेलवे प्रशासन ने ट्रेनों में निगरानी और सघन जांच की प्रक्रिया और तेज कर दी है। विशेष रूप से त्योहारों और भीड़भाड़ के मौसम में अतिरिक्त सुरक्षा कर्मियों की तैनाती की जा रही है, ताकि यात्रियों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो। यह मामला सिर्फ एक ट्रेन का नहीं, बल्कि इस बात का संकेत है कि रेलवे अब यात्रियों की सुरक्षा को लेकर कोई समझौता नहीं करेगा। यात्रियों को भी सतर्क रहने और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की तुरंत सूचना देने की सलाह दी गई है।
