कश्मीर में थोड़ी राहत के बाद एक बार फिर ठंड बढ़ गई है। मौसम अधिकारियों के अनुसार, आज रात आसमान साफ रहने के कारण तापमान कई डिग्री गिरकर जमाव बिंदु से नीचे चला गया। सप्ताह की शुरुआत में हुई बर्फबारी और बारिश के चलते रात में बादल छाए रहने से ठंड थोड़ी कम थी, लेकिन बुधवार को मौसम बदलने से श्रीनगर समेत कश्मीर के कई हिस्सों में शून्य से नीचे तापमान दर्ज किया गया। श्रीनगर में न्यूनतम तापमान शून्य से नीचे 2.2 डिग्री सेल्सियस रहा, जो मंगलवार की रात के 3 डिग्री सेल्सियस से 5 डिग्री कम है।
कश्मीर में मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार एक बार फिर से अच्छी बर्फबारी होने की संभावना है। आने वाले कुछ दिनों में घाटी के विभिन्न इलाकों में ठंड बढ़ने और हिमपात होने की उम्मीद जताई जा रही है। इससे पर्यटन और स्कीइंग जैसे शीतकालीन गतिविधियों को बढ़ावा मिलने की संभावना है।
कश्मीर में ठंड जारी
कश्मीर घाटी में पहले ही “चिल्लाई-कलां” नामक 40 दिनों का सबसे कड़क सर्दी का दौर शुरू हो चुका है, जिसमें भारी ठंड और बर्फबारी के दृश्य देखे जा रहे हैं। इस बीच मौसम विभाग (MeT/IMD) के अनुमान के मुताबिक घाटी में लगभग 30 दिसंबर के आसपास फिर हल्की बर्फबारी संभव है और 31 दिसंबर तक कहीं‑कहीं हल्की बारिश व ऊँचे इलाकों में बर्फ की चुनौती बन सकती है, जिससे फिर से बर्फ के फाहे गिरने की संभावना बनी हुई है।
सोनमर्ग सबसे ठंडा इलाका
कश्मीर में सर्दी का कहर जारी है। मध्य कश्मीर का पर्यटन स्थल सोनमर्ग सबसे ठंडा स्थान बना, जहां न्यूनतम तापमान -7.3°C दर्ज किया गया। इसके साथ ही ऊंचाई वाले इलाकों में रविवार और सोमवार को बर्फबारी भी हुई। उत्तर कश्मीर का गुलमर्ग -5.4°C और दक्षिण कश्मीर का पहलगाम -4.4°C तापमान के साथ सबसे ठंडे स्थानों में शामिल रहे। अन्य क्षेत्रों में काजीगुंड -1.8°C, कोकेरनाग -0.7°C और कुपवाड़ा -2°C तापमान रिकॉर्ड किया गया, जो पिछले दिन से 4°C कम है। मौसम विभाग ने बताया कि 28 दिसंबर तक आमतौर पर कश्मीर में शुष्क मौसम रहेगा, लेकिन नववर्ष की पूर्व संध्या के आसपास मौसम में बदलाव की संभावना है।
बर्फबारी की संभावना
मौसम विभाग के अनुसार, कश्मीर में ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हल्की बर्फबारी होने की संभावना है। इसके अलावा, 30 दिसंबर से 1 जनवरी के बीच मैदानी इलाकों में हल्की बारिश और ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हल्की बर्फबारी की आशंका जताई गई है।
