नई दिल्ली | बाबा बर्फानी के पवित्र दर्शन के लिए श्रद्धालुओं में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। शनिवार को जम्मू स्थित भगवती नगर यात्री निवास से 2324 श्रद्धालुओं का 24वां जत्था कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच अमरनाथ यात्रा के लिए रवाना हुआ। श्रद्धालुओं को लेकर 54 बसों सहित कुल 92 वाहन अमरनाथ धाम की ओर बढ़े। बाबा बर्फानी के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं में गहरा उत्साह देखने को मिल रहा है।
अमरनाथ गुफा में स्थित प्राकृतिक बर्फ शिवलिंग को “बाबा बर्फानी” कहा जाता है। भक्त विश्वास करते हैं कि यहाँ की यात्रा मोक्ष प्राप्ति का मार्ग है और भगवान शिव द्वारा माता पार्वती को अमरत्व का रहस्य सुनाए जाने की पवित्र स्मृति से जुड़ी है
उत्साह बरकरार
देशभर से अमरनाथ यात्रा के लिए श्रद्धालुओं का जम्मू पहुंचने का सिलसिला लगातार जारी है। रेलवे रोड स्थित सरस्वती धाम में पंजीकरण और टोकन लेने की पहले जैसी भीड़ अब भले न दिख रही हो, लेकिन बाबा बर्फानी के दर्शन को लेकर श्रद्धालुओं का उत्साह बरकरार है। श्रद्धालु शाम से ही भगवती नगर यात्री निवास पहुंचने लगते हैं। इससे पहले, बड़ी संख्या में यात्री शहर में खरीदारी करते और मंदिरों के दर्शन करते देखे जा रहे हैं, जिससे स्थानीय बाजारों में भी खासा रौनक माहौल है।
बाबा बर्फानी के दर्शन के लिए हर साल लाखों श्रद्धालु अमरनाथ यात्रा पर निकलते हैं। इस बार भी श्रद्धालुओं में जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है। जम्मू के विभिन्न यात्री निवासों और पंजीकरण केंद्रों पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ रही है। लोग सुबह-सुबह दर्शन के लिए कतारों में लगते हैं और ‘बम-बम भोले’ के जयकारों से पूरा माहौल भक्तिमय हो जाता है।
3.5 लाख श्रद्धालु हुए दर्शनार्थी
इस वर्ष अमरनाथ यात्रा की शुरुआत 3 जुलाई 2025 से हुई, और मात्र 21 दिनों में लगभग 3.5 लाख श्रद्धालुओं ने बाबा बर्फानी के दर्शन किए हैं। यह दर्शाता है कि श्रद्धालुओं में बाबा बर्फानी के प्रति गहरा आस्था और उत्साह बना हुआ है। हर दिन बड़ी संख्या में श्रद्धालु पवित्र अमरनाथ धाम पहुंचकर अपनी श्रद्धा प्रकट कर रहे हैं, जिससे यह यात्रा इस वर्ष भी सफल और उमंग भरी साबित हो रही है।
