नई दिल्ली | उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले में आज सुबह एक दर्दनाक हादसा हो गया। पृथ्वीनाथ मंदिर में दर्शन के लिए जा रही श्रद्धालुओं से भरी बोलेरो अनियंत्रित होकर नहर में गिर गई। हादसा इतना भीषण था कि बोलेरो में सवार 11 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, चार लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है। यह घटना पूरे इलाके में शोक का माहौल पैदा कर गई है। सूचना मिलने पर पुलिस और प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर बचाव अभियान शुरू किया।
उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले में बड़ा सड़क हादसा हुआ। श्रद्धालुओं से भरी एक बोलेरो कार अनियंत्रित होकर सरयू नहर में गिर गई, जिससे उसमें सवार 11 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। सभी लोग पृथ्वीनाथ मंदिर में जल चढ़ाने के लिए जा रहे थे।
सीएम ने जताया शोक
गोंडा जिले में हुए दर्दनाक सड़क हादसे पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गहरा शोक व्यक्त किया है। इस हादसे में जान गंवाने वाले 11 लोगों के परिजनों को मुख्यमंत्री ने 5-5 लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है। साथ ही उन्होंने घायलों के समुचित इलाज की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से जारी बयान के अनुसार जिला प्रशासन पीड़ित परिवारों के संपर्क में है और हर संभव मदद पहुंचाई जा रही है। सीएम योगी ने इस दुर्घटना के कारणों की गहराई से जांच कर ठोस कार्रवाई करने तथा भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए प्रभावी कदम उठाने के निर्देश भी दिए हैं।
गोंडा में बहुत ही बड़ा दर्दनाक हादसा,11 लोगों की मौत
दर्शन करने गए लोगों के साथ बड़ा हादसा, बोलेरो के नहर में पलटने से 11 की मौत, अनियंत्रित होकर बोलेरो नहर में पलटी, इटियाथोक थाना क्षेत्र का मामला, बोलेरो में सवार थे 15 लोग। pic.twitter.com/jQciHOZD23— आदित्य तिवारी / Aditya Tiwari (@aditytiwarilive) August 3, 2025
रेस्क्यू और बचाव कार्य जारी
हादसे की सूचना मिलते ही आसपास के ग्रामीणों और स्थानीय पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंचकर राहत और बचाव कार्य शुरू किया। इस दुर्घटना में 11 लोगों की मौत हो गई, जिनमें महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं। वहीं, ड्राइवर समेत तीन बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया और इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है। और मामले की जांच जारी है। इस दर्दनाक हादसे से पूरे इलाके में मातम का माहौल है।
SUV with 15 pilgrims overturned in canal near Itiyathok in Gonda district. 11 dead, 4 rescued.#UttarPradesh #RoadAccident pic.twitter.com/hCCw4DVg1r
— Arvind Chauhan (@Arv_Ind_Chauhan) August 3, 2025