उत्तराखंड में बेटियों को मिली बड़ी सौगात, अब मुफ्त लगेगी एंटी-कैंसर HPV वैक्सीन; 9480 डोज तैयार

Author Picture
Published On: 12 January 2026

उत्तराखंड सरकार ने महिलाओं में गंभीर कैंसर से सुरक्षा के लिए बड़ा कदम उठाया है। अब प्रदेश की लड़कियों को सर्वाइकल कैंसर से बचाने के लिए एचपीवी (ह्यूमन पैपिलोमा वायरस) वैक्सीन निशुल्क लगाई जाएगी। इस अभियान की शुरुआत नैनीताल जिले से की गई है और इसके लिए जिला प्रशासन ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। राज्य सरकार ने महिलाओं में होने वाले गंभीर कैंसर, खासकर सर्वाइकल कैंसर, के खिलाफ बड़ी मुहिम शुरू की है। इसके तहत, प्रदेश की बेटियों को ह्यूमन पैपिलोमा वायरस (एचपीवी) वैक्सीन निशुल्क लगाई जाएगी।

उत्तराखंड में मुफ्त HPV टीका

उत्तराखंड सरकार ने महिलाओं के स्वास्थ्य की सुरक्षा के लिए एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है। अब प्रदेश की लड़कियों को सर्वाइकल कैंसर से बचाने के लिए एचपीवी (ह्यूमन पैपिलोमा वायरस) वैक्सीन निशुल्क लगाई जाएगी। इस वैक्सीन से महिलाओं में होने वाले गंभीर कैंसर का जोखिम काफी कम हो जाएगा और बेटियों की सेहत सुरक्षित रहेगी। नैनीताल जिले ने इस अभियान की शुरुआत के लिए तैयारियां पूरी कर ली हैं।

14-15 साल की बेटियों को मिलेगा टीका

उत्तराखंड में सर्वाइकल कैंसर से बचाव के लिए चलाए जा रहे HPV वैक्सीन अभियान के पहले चरण में 14 से 15 साल की बेटियों को निशुल्क टीका लगाया जाएगा। इस चरण में प्रत्येक बच्ची को एक डोज दी जाएगी। जिले को इस महीने 9,480 वैक्सीन डोज मिलने वाली हैं और जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. अजय शर्मा के अनुसार, वैक्सीन मुख्यालय से आते ही टीकाकरण शुरू कर दिया जाएगा।

मिलेगी नि:शुल्क वैक्सीन

उत्तराखंड सरकार ने आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों की बेटियों को सर्वाइकल कैंसर से बचाने के लिए एचपीवी वैक्सीन निशुल्क उपलब्ध कराने का बड़ा कदम उठाया है। खुले बाजार में इसकी कीमत 10,000 से 12,000 रुपये प्रति डोज होती है, लेकिन अब यह राष्ट्रीय टीकाकरण कार्यक्रम के तहत सरकारी अस्पतालों और केंद्रों पर मुफ्त लगेगी। विशेषज्ञों के अनुसार, 15 साल से कम उम्र में वैक्सीन लगने पर सर्वाइकल कैंसर का खतरा 90% तक कम हो जाता है। यह कैंसर मुख्य रूप से ह्यूमन पैपिलोमा वायरस (HPV) के संक्रमण से होता है, और वैक्सीन शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता को इस वायरस से लड़ने के लिए तैयार करती है।

Related News
Home
Web Stories
Instagram
WhatsApp