भारत के 17वें उपराष्ट्रपति के लिए मतदान जारी, पीएम मोदी ने डाला पहला वोट; शाम 6 बजे शुरू होगी मतगणना

Author Picture
Published On: 9 September 2025

भारत के 17वें उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए आज संसद भवन में मतदान हो रहा है। सुबह 10 बजे शुरू हुई वोटिंग शाम 5 बजे तक चलेगी, जिसके बाद मतगणना की जाएगी। इस चुनाव में एनडीए के उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन और इंडिया ब्लॉक के प्रत्याशी बी. सुदर्शन रेड्डी के बीच सीधा मुकाबला है।

देश के 17वें उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए आज संसद भवन में मतदान हो रहा है। वोटिंग सुबह 10 बजे शुरू हुई थी और यह शाम 5 बजे तक जारी रहेगी, जिसके बाद वोटों की गिनती की जाएगी।

17वां उपराष्ट्रपति चुनाव

देश के 17वें उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए आज संसद भवन में मतदान हो रहा है। सुबह 10 बजे शुरू हुई वोटिंग शाम 5 बजे तक चलेगी, जिसके बाद शाम 6 बजे से मतगणना शुरू होगी। इस चुनाव में लोकसभा और राज्यसभा के कुल 781 सदस्य मतदान कर सकते हैं, जिनमें मनोनीत सदस्य भी शामिल हैं। मुकाबला एनडीए उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन और इंडिया ब्लॉक के प्रत्याशी बी. सुदर्शन रेड्डी के बीच है। उम्मीद है कि आज शाम तक देश को अपना नया उपराष्ट्रपति मिल जाएगा।

PM मोदी ने डाला पहला वोट

देश के 17वें उपराष्ट्रपति चुनाव में मतदान की शुरुआत होते ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सबसे पहले अपना वोट डाला। मतदान से पहले एनडीए सांसदों की एक ब्रेकफास्ट मीटिंग भी हुई, जिसमें चुनाव की रणनीति पर विस्तार से चर्चा की गई। उपराष्ट्रपति चुनाव में मतदान का अधिकार संसद के दोनों सदनों के सदस्यों को होता है। इस बार लोकसभा के 542 और राज्यसभा के 239 सदस्य मतदान करेंगे। विशेष बात यह है कि उपराष्ट्रपति चुनाव के निर्वाचक मंडल में चुने हुए और मनोनीत दोनों प्रकार के सांसद शामिल होते हैं।

देश को मिलेगा नया उपराष्ट्रपति

उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए मतदान प्रक्रिया पूरी होने के बाद शाम 6 बजे से मतगणना शुरू होगी। इसके बाद परिणाम घोषित किए जाएंगे और उम्मीद है कि आज शाम तक देश को नया उपराष्ट्रपति मिल जाएगा।

Related News
Home
Web Stories
Instagram
WhatsApp