टी20 में शानदार प्रदर्शन के बाद वरुण चक्रवर्ती बने तमिलनाडु टीम के कप्तान, सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी से की शुरुआत

Author Picture
Published On: 14 November 2025

तमिलनाडु क्रिकेट टीम के स्पिनर वरुण चक्रवर्ती को इस सीजन की सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के लिए कप्तान नियुक्त किया गया है। यह टूर्नामेंट 26 नवंबर से शुरू होगा। हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हुई टी20 सीरीज में तीन मैचों में पांच विकेट लेने के शानदार प्रदर्शन के बाद उन्हें यह जिम्मेदारी मिली है। टीम में नारायण जगदीशन उप-कप्तान होंगे, जबकि आर साई किशोर और टी नटराजन जैसे खिलाड़ी भी शामिल हैं।

भारत के स्पिनर वरुण चक्रवर्ती को इस सीजन की सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में तमिलनाडु टीम का कप्तान बनाया गया है। यह टूर्नामेंट 26 नवंबर से शुरू होगा।

वरुण चक्रवर्ती बने तमिलनाडु के कप्तान

तमिलनाडु क्रिकेट टीम ने इस सीजन की सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के लिए वरुण चक्रवर्ती को कप्तान नियुक्त किया है। यह टूर्नामेंट 26 नवंबर से शुरू होगा। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हाल ही में संपन्न हुई टी20 सीरीज में तीन मैचों में पांच विकेट लेने के उनके शानदार प्रदर्शन के बाद उन्हें यह जिम्मेदारी मिली है। टीम में नारायण जगदीशन उप-कप्तान होंगे, जबकि आर साई किशोर और टी नटराजन जैसे खिलाड़ी भी टीम का हिस्सा हैं।

रणजी ट्रॉफी सीजन की हुई शुरूआत

तमिलनाडु की रणजी ट्रॉफी में इस सीजन की शुरुआत सामान्य रही है। टीम एलीट ग्रुप D में शामिल है, जिसमें राजस्थान, दिल्ली, उत्तराखंड, कर्नाटक, त्रिपुरा, झारखंड और सौराष्ट्र जैसी टीमें हैं। तमिलनाडु अपना अभियान अहमदाबाद में राजस्थान के खिलाफ मुकाबले से शुरू करेगा।

तमिलनाडु की पूरी टीम

तमिलनाडु क्रिकेट टीम की घोषणा कर दी गई है, जिसमें वरुण चक्रवर्ती को कप्तान और नारायण जगदीशन को उप-कप्तान नियुक्त किया गया है। टीम में तुषार रैजा, वीपी अमित सात्विक, शाहरुख खान, आंद्रे सिद्धार्थ, प्रदोष रंजन पॉल, शिवम सिंह, आर साई किशोर, एम सिद्धार्थ, टी नटराजन, गुर्जपनीत सिंह, ए सक्किमुथु, आर सोनू यादव, आर सिलंबरासन और एस ऋतिक ईश्वरन शामिल हैं। टीम में तीन विकेटकीपर हैं: नारायण जगदीशन, तुषार रैजा और एस ऋतिक ईश्वरन।

Related News
Home
Web Stories
Instagram
WhatsApp