,

भारत ने रचा इतिहास, ब्लाइंड महिला टीम ने पहला टी20 वर्ल्ड कप जीता; CM योगी और अमित शाह ने दी बधाई

Author Picture
Published On: 24 November 2025

भारत की ब्लाइंड महिला क्रिकेट टीम ने पहला टी20 विश्व कप जीतकर इतिहास रच दिया है। फाइनल में नेपाल को हराकर खिताब जीतने वाली भारतीय टीम पूरे टूर्नामेंट में अजेय रही। इस उपलब्धि पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने टीम को बधाई दी। योगी ने कहा कि दृष्टिहीनता कभी भी जीत की राह में बाधा नहीं बन सकती और संकल्प ही विजय दिलाता है।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भारत की पहली टी20 ब्लाइंड महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप जीत पर टीम की ऐतिहासिक उपलब्धि की सराहना की। उन्होंने कहा कि दृष्टिहीनता कभी भी सफलता की राह में बाधा नहीं बन सकती और दृढ़ संकल्प व मेहनत से हर लक्ष्य हासिल किया जा सकता है।

 

CM योगी ने दी बधाई

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भारतीय टी20 ब्लाइंड महिला क्रिकेट टीम की ऐतिहासिक जीत पर बधाई दी। अपने सोशल मीडिया पोस्ट में उन्होंने कहा कि भारत की वीर बेटियों ने फिर देश का नाम रोशन किया और दुनिया में गर्व से भारत का झंडा फहराया। योगी ने लिखा कि दृष्टिहीनता कभी भी विजय में बाधा नहीं बनती, बल्कि संकल्प ही जीत दिलाता है। उन्होंने टीम के सदस्यों को हार्दिक शुभकामनाएं दी और उनकी साहस और संकल्प की सराहना करते हुए कहा कि आज फिर भारत ने अपनी बेटियों की मेहनत और हिम्मत से दुनिया में झंडा लहराया।

 

अमित शाह ने भी दी बधाई

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भारतीय टीम की टी20 ब्लाइंड महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप में जीत पर बधाई दी। उन्होंने X पर लिखा कि आज हमारा तिरंगा आपकी इस उपलब्धि पर गर्व से ऊंचा लहराता है और यह विजय आपके संकल्प और समर्पण का प्रतीक है, जिससे राष्ट्र को सम्मान मिला है।

भारत बना विजेता

भारत की ब्लाइंड महिला क्रिकेट टीम ने इतिहास रचते हुए पहली बार आयोजित टी-20 वर्ल्ड कप का खिताब जीत लिया। 23 नवंबर को कोलंबो में खेले गए फाइनल में टीम ने नेपाल को 7 विकेट से हराया। इससे पहले सेमीफाइनल में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 9 विकेट से मात दी थी। फाइनल में भारतीय टीम को 115 रन का लक्ष्य मिला, जिसे उसने मात्र 12.1 ओवर में पूरा कर लिया। पूरे टूर्नामेंट में अजेय रहने वाली टीम इंडिया ने पहले संस्करण में ही खिताब जीतकर शानदार उपलब्धि हासिल की।

Related News
Home
Web Stories
Instagram
WhatsApp