शुभमन गिल की पहली कप्तानी में भारत ने रचा इतिहास, वेस्टइंडीज को 2-0 से दी मात

Author Picture
Published On: 14 October 2025

भारतीय क्रिकेट टीम ने शुभमन गिल की अगुवाई में मंगलवार को इतिहास रच दिया। वेस्टइंडीज के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज में भारत ने दूसरा टेस्ट 7 विकेट से जीतकर 2-0 से क्लीन स्वीप कर लिया। यह जीत खास इसलिए भी रही क्योंकि यह गिल की बतौर कप्तान पहली टेस्ट सीरीज थी और उन्होंने शानदार शुरुआत करते हुए जीत के साथ अपनी कप्तानी का आगाज किया।

गिल ने मैच के बाद प्रसारणकर्ता चैनल के कार्यक्रम ‘अमूल क्रिकेट लाइव’ में बात करते हुए कहा कि टीम की यह जीत सामूहिक प्रयास का नतीजा है। उन्होंने कहा, “टेस्ट सीरीज जीतना शानदार अहसास है। दोनों मैचों में हमारे खिलाड़ियों ने सभी विभागों में बेहतरीन प्रदर्शन किया। बल्लेबाजों, गेंदबाजों और फील्डरों ने टीम को जीत दिलाने में बराबर योगदान दिया।”

“उम्मीदों का दबाव नहीं लिया”

अपनी बल्लेबाजी पर बात करते हुए शुभमन गिल ने कहा कि कप्तानी का दबाव उनके खेल पर हावी नहीं हुआ। उन्होंने बताया,

“मैंने अपनी बल्लेबाजी का पूरा आनंद उठाया। मैंने किसी तरह का दबाव नहीं लिया। बचपन से जो करता आया हूं, वही किया, क्रीज पर जाकर स्थिति के अनुसार बल्लेबाजी की।”

गिल ने कहा कि कप्तान होने के बावजूद उन्होंने खुद को खुलकर खेलने की आज़ादी दी, ताकि टीम को बेहतर शुरुआत मिल सके। उन्होंने कहा कि आने वाले मैचों में भी वह इसी तरह का रवैया अपनाएंगे।

ऑस्ट्रेलिया दौरे को लेकर उत्साहित

भारत का अगला बड़ा चुनौतीपूर्ण दौरा ऑस्ट्रेलिया में होगा, जिसे लेकर गिल ने उत्साह जाहिर किया। उन्होंने कहा,

“हमने पिछले कुछ वर्षों में वनडे क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया है और ऑस्ट्रेलिया में भी वही आत्मविश्वास लेकर जाएंगे। यह वही टीम है जिसके साथ हम पहले भी खेलते रहे हैं, इसलिए मैं वहां खेलने को लेकर बेहद उत्सुक हूं।”

गिल ने बताया कि टीम इंडिया की रणनीति तय है और खिलाड़ी अपनी भूमिकाओं को बखूबी समझते हैं।

रोहित और विराट से उम्मीदें कायम

युवा कप्तान ने टीम के वरिष्ठ खिलाड़ियों रोहित शर्मा और विराट कोहली को लेकर भी बड़ी बात कही। उन्होंने कहा,

“रोहित और विराट पिछले 10-15 सालों से भारत का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं और कई मैच जिताकर दिए हैं। हर कप्तान चाहता है कि उनके अनुभव का फायदा टीम को मिले। हम भी यही उम्मीद कर रहे हैं कि दोनों खिलाड़ी अपने अनुभव और क्लास से टीम को और मजबूती देंगे।”

बढ़ा आत्मविश्वास

वेस्टइंडीज पर जीत के साथ भारतीय टीम ने टेस्ट चैम्पियनशिप में मजबूत शुरुआत की है। गिल की कप्तानी में टीम ने शांत दिमाग, आक्रामक रणनीति और टीम एकता का बेहतरीन उदाहरण पेश किया। अब नजरें ऑस्ट्रेलिया दौरे पर हैं, जहां गिल और उनकी टीम से एक और दमदार प्रदर्शन की उम्मीद की जा रही है।

Related News
Home
Web Stories
Instagram
WhatsApp