,

भारत ने स्केटिंग में बनाया नया इतिहास, आनंद कुमार ने जीता पहला गोल्ड मेडल; बने वर्ल्ड चैंपियन

Author Picture
Published On: 16 September 2025

चीन में हुए स्पीड स्केटिंग वर्ल्ड चैंपियनशिप में भारत ने इतिहास रचते हुए पहली बार गोल्ड मेडल जीता है। 22 वर्षीय आनंद कुमार वेलकुमार ने सीनियर मेन्स 1000 मीटर स्प्रिंट रेस में 1:24.924 का समय निकालते हुए भारत के लिए यह गौरवपूर्ण जीत हासिल की। इस शानदार प्रदर्शन के साथ आनंदकुमार वेलकुमार इस खेल में भारत के पहले विश्व चैंपियन बने हैं।

चीन में आयोजित स्पीड स्केटिंग वर्ल्ड चैंपियनशिप में भारत ने अपना पहला गोल्ड मेडल जीतकर खेल इतिहास में नया कीर्तिमान स्थापित किया है। 22 वर्षीय आनंद कुमार वेलकुमार ने सीनियर मेन्स 1000 मीटर स्प्रिंट रेस में 1 मिनट 24.924 सेकंड का समय लेकर बाजी मारी और भारत के लिए यह गौरवपूर्ण पल लाया।

भारत ने रचा इतिहास

चीन में हुई स्पीड स्केटिंग वर्ल्ड चैंपियनशिप में भारत ने इतिहास रच दिया है। 22 वर्षीय आनंदकुमार वेलकुमार ने सीनियर मेन्स 1000 मीटर स्प्रिंट रेस में शानदार प्रदर्शन कर गोल्ड मेडल जीता, जबकि एक दिन पहले ही उन्होंने 500 मीटर स्प्रिंट में ब्रॉन्ज मेडल हासिल किया था। यह भारत का स्पीड स्केटिंग में पहला सीनियर विश्व चैंपियनशिप पदक है। वहीं, जूनियर कैटेगरी में कृष्ण शर्मा ने 1000 मीटर स्प्रिंट में गोल्ड जीतकर देश के लिए एक और बड़ी खुशी दी। इस प्रकार भारत ने विश्व चैंपियनशिप में दो गोल्ड और एक ब्रॉन्ज मेडल जीतकर अपनी छाप छोड़ी।

आनंद कुमार ने जीता मेडल

इस साल की शुरुआत में, भारतीय रोलर स्पोर्ट्स खिलाड़ी आनंदकुमार ने चेंगदू में हुए वर्ल्ड गेम्स में 1000 मीटर स्प्रिंट में ब्रॉन्ज मेडल जीतकर भारत के लिए इतिहास रच दिया। आनंदकुमार वेलकुमार ने लगातार शानदार प्रदर्शन करते हुए उन खेलों में सफलता हासिल की, जिनमें पहले यूरोप, लैटिन अमेरिका और पूर्वी एशिया के खिलाड़ी ही आगे रहे हैं। उनकी इस उपलब्धि ने भारतीय रोलर स्पोर्ट्स को विश्व स्तर पर पहचान दिलाई और देश के लिए यह क्रांतिकारी साबित हो रही है।

स्केटिंग का बढ़ता प्रभाव

आनंद कुमार वेलकुमार की शानदार उपलब्धियों ने भारत को स्केटिंग के मानचित्र पर ला खड़ा किया है। एशियाई खेल, वर्ल्ड गेम्स, जूनियर वर्ल्ड चैंपियनशिप और हाल ही में सीनियर वर्ल्ड चैंपियनशिप में भारत के लिए पदक जीतकर उन्होंने यह साबित कर दिया कि अब भारत भी स्केटिंग में विश्व स्तर पर प्रतिस्पर्धा कर सकता है। उनकी सफलता ने न केवल व्यक्तिगत गौरव बढ़ाया है, बल्कि पूरे देश के लिए स्केटिंग के प्रति रुचि और उत्साह भी बढ़ाया है।

आनंद कुमार का सफर

  • आनंद कुमार का बेहतरीन सफर जूनियर स्तर से लेकर विश्व स्तरीय चैंपियन तक का है।
  • 2021 में जूनियर विश्व चैंपियनशिप में 15 किलोमीटर एलिमिनेशन रेस में सिल्वर मेडल जीतकर उन्होंने अपनी प्रतिभा दुनिया के सामने रखी।
  • इसके बाद, 2023 में हांगझोउ एशियाई खेलों में 3000 मीटर टीम रिले में भारत को ब्रॉन्ज मेडल दिलाया।
  • 2025 के वर्ल्ड गेम्स में चेंगदू में ब्रॉन्ज जीतकर उन्होंने भारत के रोलर स्पोर्ट्स में नया कीर्तिमान स्थापित किया।
  • हाल ही में विश्व चैंपियनशिप में 500 मीटर स्प्रिंट में ब्रॉन्ज और 1000 मीटर स्प्रिंट में गोल्ड जीतकर उन्होंने भारत के लिए पहला विश्व खिताब हासिल किया।
Related News
Home
Web Stories
Instagram
WhatsApp