T20 World Cup सीरीज में चौथे मुकाबले में भारत को मिली करारी हार, तैयारियों पर उठे सवाल

Author Picture
Published On: 29 January 2026

T20 World Cup 2026 से ठीक आठ दिन पहले टीम इंडिया की तैयारियों पर सवाल खड़े हो गए हैं। विशाखापट्टनम में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए चौथे टी20 मैच में भारत को करारी हार का सामना करना पड़ा, जिससे टीम की कमजोरियां खुलकर सामने आ गईं। गुवाहाटी में सीरीज पहले ही सुनिश्चित करने के बाद यह तय माना जा रहा था कि भारत बाकी बचे मैचों में नई रणनीतियों और संयोजनों को आजमाएगा। मैच से पहले संजू सैमसन की लगातार खराब फॉर्म को लेकर चर्चा थी, इसके बावजूद टीम मैनेजमेंट ने उन्हें टी20 विश्व कप से पहले आत्मविश्वास लौटाने के इरादे से प्लेइंग-11 में बरकरार रखा, लेकिन वह एक बार फिर फ्लॉप रहे। संजू के साथ-साथ ओपनर अभिषेक शर्मा और कप्तान सूर्यकुमार यादव भी प्रभाव छोड़ने में नाकाम रहे, जिससे भारतीय बल्लेबाजी पूरी तरह बिखरी नजर आई।

विशाखापट्टनम में खेले गए न्यूजीलैंड के खिलाफ चौथे टी20 मुकाबले में भारतीय टीम को 50 रनों से करारी हार झेलनी पड़ी। यह हार घरेलू सरजमीं पर रनों के अंतर से भारत की दूसरी सबसे बड़ी हार साबित हुई।

टी20 वर्ल्ड कप में भारत की हुई हार

टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया के प्रदर्शन ने एक बार फिर सवाल खड़े कर दिए हैं। अहम मुकाबले में शिवम दुबे के आक्रामक ‘बवंडर’ जैसे शानदार प्रदर्शन के बावजूद भारतीय टीम जीत हासिल नहीं कर सकी और पूरी टीम एकजुट प्रदर्शन करने में नाकाम रही। मजबूत शुरुआत और दुबे की तेजतर्रार पारी के बाद भी बल्लेबाजी क्रम का ढह जाना, कमजोर रणनीति और दबाव में गलत फैसले टीम पर भारी पड़े। इस अप्रत्याशित और शर्मनाक हार ने न सिर्फ भारतीय प्रशंसकों को निराश किया, बल्कि पूरी क्रिकेट दुनिया को चौंका दिया, जिससे अब टी20 वर्ल्ड कप जीतने की भारत की तैयारियों और संतुलन पर गंभीर सवाल उठने लगे हैं।

टीम इंडिया की हुई दूसरी सबसे बड़ी हार

चौथे टी20 मुकाबले में न्यूजीलैंड ने टीम इंडिया को 50 रन से करारी शिकस्त दी। 215 रन के बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय बल्लेबाज़ एक के बाद एक पवेलियन लौटते चले गए और पूरी टीम ताश के पत्तों की तरह बिखर गई। इस मुश्किल दौर में सिर्फ शिवम दुबे का बल्ला चला, जिन्होंने महज़ 15 गेंदों में तूफानी अर्धशतक जड़कर कुछ देर के लिए जीत की उम्मीद जगाई, लेकिन उनके आउट होते ही भारतीय पारी पूरी तरह लड़खड़ा गई और टीम 164 रन पर सिमट गई। रनों के अंतर के लिहाज़ से यह हार भारतीय सरज़मीं पर टी20 में टीम इंडिया की दूसरी सबसे बड़ी हार दर्ज हो गई।

भारत में न्यूजीलैंड का रिकॉर्ड रन

न्यूजीलैंड ने भारत के खिलाफ टी-20 मुकाबले में भारत की धरती पर अपना अब तक का सबसे बड़ा स्कोर खड़ा किया। कीवी टीम ने इस मैच में 215 रन बनाए, जो भारत के खिलाफ टी-20 अंतरराष्ट्रीय में उसका दूसरा सर्वोच्च स्कोर है। इससे पहले न्यूजीलैंड का भारत के खिलाफ सबसे बड़ा टी-20 स्कोर 219 रन रहा है, जो उसने साल 2019 में वेलिंगटन में खेले गए मुकाबले में पांच विकेट खोकर बनाया था।

Related News
Home
Web Stories
Instagram
WhatsApp