शहीद विजय सिंह पथिक स्टेडियम में बारिश ने बढ़ाई मुश्किलें, रद्द हुई टीम इंडिया की प्रैक्टिस

Author Picture
Published On: 28 January 2026

ग्रेटर नोएडा के शहीद विजय सिंह पथिक स्पोर्ट्स स्टेडियम में इंडिया और इंग्लैंड के बीच होने वाली मिक्स्ड डिसेबिलिटी टी-20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज पर बारिश का खतरा मंडरा रहा है। आज इंग्लैंड की टीम ने करीब दो घंटे अभ्यास किया, जबकि बारिश और गीले मैदान की वजह से भारतीय टीम अभ्यास नहीं कर सकी। आयोजक मौसम की चुनौती से निपटने के लिए आवश्यक इंतजाम करने में जुटे हुए हैं। यह सीरीज 29 जनवरी से 2 फरवरी तक आयोजित की जाएगी।

शहीद विजय सिंह पथिक स्पोर्ट्स स्टेडियम में भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जाने वाली पांच मैचों की मिक्स्ड डिसेबिलिटी टी-20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज पर बारिश का साया मंडरा रहा है। आज अभ्यास सत्र के लिए मैदान में उतरी इंग्लैंड टीम को मौसम बिगड़ने के कारण करीब दो घंटे बाद ही वापस लौटना पड़ा, जिससे सीरीज की तैयारियों पर असर पड़ता नजर आ रहा है।

इंडिया की प्रैक्टिस

IND vs ENG सीरीज से पहले टीम इंडिया को ग्रेटर नोएडा में मौसम की मार झेलनी पड़ी। लगातार बारिश के चलते भारतीय टीम की नेट प्रैक्टिस रद्द करनी पड़ी, जिससे खिलाड़ियों की तैयारियों पर असर पड़ा है। अभ्यास सत्र रद्द होने के कारण टीम को मैदान पर रणनीति और संयोजन आजमाने का मौका नहीं मिल सका, जो आगामी मुकाबले से पहले एक झटका माना जा रहा है। हालांकि टीम प्रबंधन को उम्मीद है कि मौसम जल्द साफ होगा और खिलाड़ी जल्द ही अभ्यास शुरू कर पाएंगे।

टीम का अभ्यास हुआ रद्द

बारिश शुरू होने के कारण प्रैक्टिस मैच नहीं हो सका और खिलाड़ी केवल करीब दो घंटे ही अभ्यास कर पाए, जबकि भारतीय टीम अभ्यास भी नहीं कर सकी। आयोजकों के अनुसार लगातार बारिश से निपटने के लिए जरूरी इंतजाम किए जा रहे हैं। ग्रेटर नोएडा स्थित शहीद विजय सिंह पथिक स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में 29 जनवरी से 2 फरवरी तक मिश्रित दिव्यांग भारतीय टीम और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की मिक्स्ड डिसेबिलिटी टी-20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज खेली जाएगी, जिसमें पहले तीन मुकाबले यहीं आयोजित होने हैं।

बारिश ने बिगाड़ा अभ्यास

सीरीज को लेकर दोनों टीमें मैदान पर जमकर तैयारी में जुटी हुई हैं। मंगलवार को भारत और इंग्लैंड की टीमें करीब 11 बजे स्टेडियम पहुंचीं और अभ्यास शुरू किया, हालांकि बारिश के कारण इंग्लैंड की टीम को लगभग दो घंटे बाद अभ्यास सत्र रोकना पड़ा, जबकि अभ्यास स्थल गीला होने से भारतीय टीम अभ्यास नहीं कर सकी। पिच क्यूरेटरों ने मैदान को कवर कर दिया, जिससे किसी तरह का नुकसान न हो। आयोजक रवि चौहान ने बताया कि सीरीज के लिए सभी तैयारियां पूरी हैं और बारिश से निपटने के भी पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। उन्होंने कहा कि यदि बुधवार को मौसम साफ रहा तो भारतीय टीम साढ़े 10 बजे मैदान पर अभ्यास के लिए उतरेगी।

Related News
Home
Web Stories
Instagram
WhatsApp