सिडनी में खेले गए तीसरे वनडे मैच में रोहित शर्मा ने शानदार शतक जमाकर टीम इंडिया को शानदार जीत दिलाई। ये उनका वनडे क्रिकेट में 33वां और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 50वां शतक है। इस धाकड़ प्रदर्शन के बाद रोहित ने अपने आलोचकों को करारा जवाब दिया है। गौरतलब है कि इस सीरीज से पहले तक रोहित भारत की वनडे टीम की कप्तानी संभाल रहे थे और उनकी कप्तानी में टीम इंडिया ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का खिताब भी जीता था। अब उनके बचपन के कोच ने रोहित के रिटायरमेंट प्लान को लेकर बड़ा खुलासा किया है, जिससे फैंस में उत्सुकता और बढ़ गई है।
सिडनी में खेले गए तीसरे वनडे मुकाबले में रोहित शर्मा ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए नाबाद 121 रनों की पारी खेली और टीम इंडिया को जोरदार जीत दिलाई। शतक लगाने के बाद रोहित शर्मा के बचपन के कोच दिनेश लाड बेहद खुश नजर आए।
रोहित शर्मा खेलेंगे वर्ल्ड कप?
रोहित शर्मा के भविष्य को लेकर फैन्स में उत्सुकता बनी हुई है कि क्या वह 2027 वनडे वर्ल्ड कप खेलेंगे या नहीं। इस बीच उनके बचपन के कोच दिनेश लाड ने बड़ा खुलासा करते हुए कहा है कि रोहित न सिर्फ 2027 वर्ल्ड कप खेलेंगे, बल्कि इसी बड़े टूर्नामेंट के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह सकते हैं। दिनेश लाड ने एएनआई से बातचीत में कहा कि सिडनी में रोहित ने जिस तरह बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया को जीत दिलाई, वह वाकई काबिल-ए-तारीफ है। उनके प्रदर्शन को देखकर लगता है कि वह अब भी शीर्ष फॉर्म में हैं और 2027 वर्ल्ड कप के बाद ही रिटायरमेंट लेंगे।
दिनेश लाड ने की तारीफ
दिनेश लाड ने विराट कोहली की नाबाद 74 रनों की शानदार पारी की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि कोहली ऐसे बल्लेबाज हैं जो किसी भी परिस्थिति में, कहीं भी रन बनाना जानते हैं। रोहित शर्मा के साथ उनकी बेहतरीन साझेदारी ने टीम की जीत को आसान बना दिया। दिनेश लाड ने यह भी याद दिलाया कि सचिन तेंदुलकर ने एक कार्यक्रम में कहा था कि रोहित और विराट उनके कई बड़े रिकॉर्ड्स को तोड़ सकते हैं, और मौजूदा प्रदर्शन देखकर लगता है कि दोनों ही दिग्गज सचिन के रिकॉर्ड्स के करीब पहुँचते जा रहे हैं।
