टीम इंडिया नहीं करेगी बांग्लादेश का दौरा! रोहित-कोहली की जोड़ी देखने का सपना रहा अधूरा

Author Picture
Published On: 4 July 2025

खेल | टीम इंडिया इंग्लैंड दौरे पर है, जहां 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जा रही है। पहला टेस्ट भारत हार चुका है, दूसरा टेस्ट जारी है। पूरी सीरीज अगस्त के पहले सप्ताह तक चलेगी। इसके बाद टीम इंडिया को बांग्लादेश दौरे पर जाना था, जहां सीमित ओवरों की सीरीज  वनडे और टी20 होनी थी। माना जा रहा है कि ये सीरीज अब नहीं होगी।

क्रिकेट डिप्लोमेसी को झटका

भारत और बांग्लादेश के बीच प्रस्तावित वनडे और टी20 इंटरनेशनल सीरीज, जो अगस्त 2025 में होनी थी, अब अधर में लटक गई है। सीरीज का पहला मुकाबला 17 अगस्त से होना था। अब नहीं लगता कि ये सीरीज हो पाएगी। जैसा बताया गया है कि अभी तक सीरीज को लेकर कोई आधिकारिक ऐलान नहीं किया गया है, लेकिन के हवाले से पता चला है कि बांग्लादेश ने इस सीरीज की तैयारियों को ठंडे बस्ते में डाल दिया है।

वैसे तो अक्सर भारत और बांग्लादेश के बीच क्रिकेट ही नहीं, बाकी खेलों में भी मुकाबले होते रहे हैं। दोनों देशों की टीमें एक दूसरे के यहां जाकर खेलती रही हैं, लेकिन पिछले कुछ वक्त में रिश्ते तल्ख हुए हैं। इसका असर अब क्रिकेट पर भी पड़ता हुआ नजर आ रहा है।

इंग्लैंड दौरे पर भारतीय टीम

भारतीय टीम फिलहाल इंग्लैंड दौरे पर है, जहां वह 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है। भारत का इंग्लैंड दौरा 4 अगस्त तक चलेगा। भारत और बांग्लादेश के बीच वनडे और टी20 मैचों की सीरीज 17 अगस्त से शुरू होनी है। तय कार्यक्रम के अनुसार, भारत पहले तीन वनडे मैच खेलेगा और फिर दोनों टीमों के बीच 3 मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी। बांग्लादेश दौरे के बाद भारत को अक्तूबर में वेस्टइंडीज की मेजबानी करनी है।

सपना अधूरा

विराट कोहली और रोहित शर्मा दोनों ने टेस्ट और टी20 इंटरनेशनल से संन्यास ले लिया है। अब केवल वनडे प्रारूप में देखने को मिलेगा। बांग्लादेश के खिलाफ 3 वनडे मैचों की सीरीज उनके फैंस के लिए एक बड़ा मौका था, उन्हें दोबारा खेलते देखने का। यदि यह सीरीज रद्द होती है, तो कोहली और रोहित की अगली झलक शायद नवंबर-दिसंबर में होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में ही मिलेगी।

टी20 वर्ल्ड कप की तैयारी

2026 में टी20 वर्ल्ड कप है, और यह सीरीज दोनों टीमों के लिए एक प्रैक्टिकल बिल्ड-अप होती। नई प्रतिभाओं की पहचान और संयोजन की जाँच के लिए भी यह अच्छा अवसर था।

Related News
Home
Web Stories
Instagram
WhatsApp