नए साल की शुरुआत के साथ सिनेमाघरों में उतरी फिल्म ‘इक्कीस’ चर्चा में बनी हुई है। वजह सिर्फ इसकी कहानी या स्टारकास्ट नहीं, बल्कि फिल्म के आखिर में दिखाया गया एक ऐसा डिस्क्लेमर है, जिसने दर्शकों को सोचने पर मजबूर कर दिया है। सोशल मीडिया से लेकर सिनेमाघर के बाहर तक, इसी डिस्क्लेमर की बात हो रही है।
फिल्म 1 जनवरी को रिलीज हुई है और इसमें अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य नंदा लीड रोल में नजर आए हैं। उनके साथ दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र भी अहम भूमिका में हैं। खास बात ये है कि ‘इक्कीस’ धर्मेंद्र की आखिरी फिल्म बताई जा रही है, जिससे दर्शकों के लिए यह फिल्म भावनात्मक रूप से भी खास बन गई है।
बना चर्चा का केंद्र
फिल्म में जयदीप अहलावत ने एक पाकिस्तानी सैनिक ब्रिगेडियर जान मोहम्मद निसार का किरदार निभाया है। दिलचस्प बात ये है कि यह किरदार एक सकारात्मक इंसान के तौर पर दिखाया गया है, जो मानवीय मूल्यों को महत्व देता है। जयदीप की दमदार एक्टिंग को दर्शकों ने काफी सराहा है। लेकिन असली चर्चा तब शुरू हुई, जब फिल्म खत्म होने के बाद स्क्रीन पर एक लंबा सा डिस्क्लेमर दिखाई दिया। यही वो पल था, जिसने थिएटर में बैठे लोगों को चौंका दिया।
‘इक्कीस’ का डिस्क्लेमर
डिस्क्लेमर में साफ तौर पर कहा गया है कि फिल्म में दिखाया गया पाकिस्तानी ब्रिगेडियर एक अपवाद है, यानी ऐसा व्यवहार आम नहीं है। इसमें यह भी लिखा गया है कि पड़ोसी देश पर भरोसा नहीं किया जा सकता और वहां की सेना पर युद्ध और शांति दोनों समय में क्रूरता के आरोप लगाए गए हैं। डिस्क्लेमर में आतंकवाद, जिनेवा कन्वेंशन के उल्लंघन और भारत को सतर्क रहने की जरूरत जैसे मुद्दों का भी जिक्र किया गया है। अंत में “जय हिन्द” लिखकर बात खत्म की गई है। यही वजह है कि दर्शकों का एक बड़ा वर्ग मान रहा है कि यह डिस्क्लेमर सीधे तौर पर पाकिस्तान की ओर इशारा करता है।
जैसे ही लोगों ने इस डिस्क्लेमर पर ध्यान दिया, सोशल मीडिया पर प्रतिक्रियाओं की बाढ़ आ गई। कुछ लोगों ने इसे फिल्म की ईमानदारी बताया, तो कुछ ने कहा कि इतना स्ट्रॉन्ग मैसेज देना जरूरी नहीं था। कई दर्शकों का कहना है कि जयदीप अहलावत का किरदार मानवीय था, लेकिन डिस्क्लेमर ने उस इमोशन को अचानक बदल दिया। वहीं कुछ लोगों ने इसे देशहित में जरूरी संदेश बताया।
मिल रहे अच्छे रिव्यू
डायरेक्टर श्रीराम राघवन की इस फिल्म को क्रिटिक्स और दर्शकों से कुल मिलाकर अच्छे रिव्यू मिले हैं। फिल्म की सिनेमैटोग्राफी, बैकग्राउंड स्कोर और परफॉर्मेंस की तारीफ हो रही है। अगस्त्य नंदा को भी पहले से ज्यादा कॉन्फिडेंट और मैच्योर बताया जा रहा है। फिल्म में सिमर भाटिया (अक्षय कुमार की भांजी) भी अहम भूमिका में नजर आई हैं और उनकी मौजूदगी को फ्रेश टच माना जा रहा है।
अच्छी प्रतिक्रियाओं के बावजूद ‘इक्कीस’ ने बॉक्स ऑफिस पर धीमी शुरुआत की है। शुरुआती दो दिनों में फिल्म ने करीब 10.50 करोड़ रुपये की कमाई की है। हालांकि ट्रेड एक्सपर्ट्स का मानना है कि वीकेंड पर फिल्म को फायदा मिल सकता है। इसकी एक वजह यह भी मानी जा रही है कि हाल ही में रिलीज हुई बड़ी फिल्मों का असर अब थोड़ा कम हो रहा है, जिससे ‘इक्कीस’ को सांस लेने की जगह मिल सकती है।
