MP में बीते एक महीने से चल रहा सांसद खेल महोत्सव 2025 आज अपने अंतिम पड़ाव पर पहुंच गया है। गुरुवार को इसका समापन समारोह आयोजित किया जा रहा है। सतना के दादा सुखेन्द्र सिंह स्टेडियम में सुबह से ही खेल प्रेमियों और खिलाड़ियों की हलचल नजर आ रही है। यह आयोजन केवल ट्रॉफी और पदक तक सीमित नहीं रहा, बल्कि ग्रामीण इलाकों की छुपी खेल प्रतिभाओं को सामने लाने का जरिया बना।
समापन समारोह को खास बनाने के लिए अंतर्राष्ट्रीय बैडमिंटन खिलाड़ी और ओलिंपिक पदक विजेता साइना नेहवाल सतना पहुंची हैं। उनके पहुंचते ही खिलाड़ियों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। युवा खिलाड़ी उन्हें अपने सामने देखकर रोमांचित नजर आए। आयोजकों का मानना है कि ऐसे बड़े नाम खिलाड़ियों के आत्मविश्वास को नई उड़ान देते हैं।
इंदौर में भी खेल उत्सव का माहौल
महोत्सव का एक बड़ा आयोजन इंदौर में वैष्णव महाविद्यालय परिसर में हुआ। यहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्चुअली खिलाड़ियों और आयोजकों को संबोधित किया। खास बात यह रही कि इंदौर लोकसभा क्षेत्र से 1000 से ज्यादा दिव्यांग खिलाड़ी इस महोत्सव का हिस्सा बने। प्रधानमंत्री ने इन खिलाड़ियों से सीधे संवाद कर उनका हौसला बढ़ाया। सांसद खेल महोत्सव की शुरुआत 26 नवंबर को हुई थी और यह लगातार 31 दिनों तक चला। सतना और मैहर जिले के अलग-अलग ब्लॉकों में प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं। इन मुकाबलों में कुल 7,963 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। गांव-गांव से आए खिलाड़ियों ने यह साबित किया कि संसाधनों की कमी प्रतिभा की राह नहीं रोक सकती।
View this post on Instagram
11 खेलों में दिखा जबरदस्त जोश
सतना में आयोजित प्रतियोगिताओं में कुल 11 प्रकार के खेल खेले गए। इनमें कबड्डी, खो-खो, वॉलीबॉल, फुटबॉल, टेनिस बॉल क्रिकेट, बास्केटबॉल, एथलेटिक्स और पुरुष-महिला कुश्ती शामिल रही। हर मुकाबले में दर्शकों की तालियों और खिलाड़ियों की मेहनत ने माहौल को जीवंत बनाए रखा। महोत्सव का सबसे प्रेरणादायक दृश्य दिव्यांग खिलाड़ियों की भागीदारी रही। ट्रायसाइकिल रेस में हिस्सा लेने के बाद खिलाड़ी बेहद उत्साहित दिखे। प्रतियोगी मनोज ने कहा कि उन्हें पहली बार इतने बड़े मंच पर खेलने का मौका मिला है। उनके मुताबिक यह आयोजन उन जैसे खिलाड़ियों के लिए उम्मीद की नई शुरुआत है।
