दतिया में आंगनबाड़ी भर्ती को लेकर सख्ती, पारदर्शिता और समयबद्धता जरूरी; वरना होगी कार्यवाही

Author Picture
Published On: 12 July 2025

दतिया | जिले में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका की भर्ती को लेकर कलेक्टर स्वप्निल वानखड़े ने साफ निर्देश दिए हैं कि पूरी प्रक्रिया पूरी तरह नियमों के अनुसार, पारदर्शी और तय समयसीमा में पूरी की जाए। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि इस प्रक्रिया में कोई लापरवाही या अनियमितता पाई गई, तो संबंधित अधिकारियों पर सख्त कार्यवाही की जाएगी। न्यू कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित एक अहम बैठक में विकासखंड और जिला स्तरीय चयन समिति के उन्मुखीकरण का आयोजन किया गया।

बैठक में कलेक्टर ने स्पष्ट किया कि चयन प्रक्रिया केवल एमपी ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से की जाए, और दस्तावेजों का सत्यापन पोर्टल पर दर्ज जानकारी के अनुसार ही हो, न कि खंड स्तरीय समिति की राय पर।

दिए ये निर्देश

उन्होंने निर्देश दिए कि पोर्टल पर हर आवेदन की जानकारी के अनुसार एक अनंतिम मेरिट सूची तैयार की जाए, जिसमें दस्तावेजों का सावधानीपूर्वक मिलान किया जाए। यदि कोई दस्तावेज आवेदन में दर्ज विवरण से मेल नहीं खाता है, तो उसका स्पष्ट विवरण पोर्टल पर अपलोड किया जाए। इसके बाद संशोधित अनंतिम सूची दोबारा जारी की जाए।

7 दिन के भीतर करें दर्ज

कलेक्टर ने कहा कि यह सूची हर आंगनबाड़ी केंद्र, कलेक्टर कार्यालय, जिला पंचायत कार्यालय, जनपद, ग्राम पंचायत और नगरीय निकायों में चस्पा की जाए, ताकि सभी अभ्यर्थी समय पर सूची देख सकें। उन्होंने निर्देश दिए कि आपत्तियां केवल एमपी ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से ही 7 दिन के भीतर दर्ज की जाएं, और इनका निराकरण जिला स्तरीय आपत्ति निवारण समिति द्वारा किया जाए। यह कार्यवाही भी पोर्टल पर अपलोड की जाएगी।

ये लोग रहे मौजूद

बैठक में नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि प्रशांत ढेंगुला, जिला कार्यक्रम अधिकारी अरविंद उपाध्याय, महिला स्वास्थ्य समिति प्रतिनिधि दीपा नरवरिया, एसडीएम सोनाली राजपूत, सेवढ़ा एसडीएम अशोक अवस्थी समेत कई जनप्रतिनिधि और महिला बाल विकास विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।

Related News
Home
Web Stories
Instagram
WhatsApp