इंदौर में ‘पुण्योदय प्रकल्प’ के तहत जरूरतमंद विद्यार्थियों को मिलीं कॉपियां, सीएम ने की स्कूटी और मेडिकल सहायता की घोषणा

Author Picture
Published On: 11 July 2025

भोपाल/इंदौर | मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत वर्ष 2047 तक विकसित राष्ट्र बनेगा और इस लक्ष्य में युवाओं की भूमिका सबसे अहम होगी। प्रदेश सरकार बच्चों के स्वर्णिम भविष्य के लिए सतत प्रयासरत है। हम चाहते हैं कि विद्यार्थी केवल पढ़ाई करें, उनके उज्ज्वल भविष्य की चिंता सरकार करेगी। मुख्यमंत्री डॉ. यादव शुक्रवार को इंदौर के बास्केटबॉल कॉम्प्लेक्स में ‘पुण्योदय प्रकल्प’ के 21वें वर्ष के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। हिंद रक्षक संगठन द्वारा आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने दीप प्रज्ज्वलन कर जरूरतमंद विद्यार्थियों को नि:शुल्क कॉपियों का वितरण किया।

मुख्यमंत्री ने कहा कि शिक्षा ही विकसित भारत की नींव है। इसी सोच के साथ प्रदेश के सभी जिलों में ‘सांदीपनि विद्यालय’ प्रारंभ किए गए हैं।

देगी इलेक्ट्रिक स्कूटी

सीएम डॉ. यादव ने घोषणा की कि जो विद्यार्थी अपने स्कूल में टॉप करेगा, उसे राज्य सरकार इलेक्ट्रिक स्कूटी देगी। साथ ही, नीट परीक्षा पास करने वाले बच्चों की मेडिकल शिक्षा की फीस में भी सरकार सहायता प्रदान करेगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश में अगले दो वर्षों में मेडिकल कॉलेजों की संख्या बढ़ाकर 50 की जाएगी। शासकीय स्कूलों में कक्षा 6वीं और 9वीं के विद्यार्थियों को लगभग 5 लाख साइकिलें वितरित की जा रही हैं। स्कूल यूनिफॉर्म भी तैयार करवा कर दी जा रही है। शैक्षणिक सत्र की शुरुआत में ही बच्चों को किताबें भी मिल चुकी हैं और अब पुण्योदय प्रकल्प के माध्यम से कॉपियां भी वितरित की जा रही हैं।

11 अगस्त को किया जाता है वितरण

इस मौके पर डॉ. यादव ने पूर्व मंत्री स्व. लक्ष्मण सिंह गौड़ को याद करते हुए कहा कि उन्होंने समाजसेवा के क्षेत्र में कई अनुकरणीय कार्य किए। रंगपंचमी को इंदौर में जिस भव्यता से मनाया जाता है, उसका श्रेय भी स्व. गौड़ को जाता है। कार्यक्रम के आयोजक एकलव्य लक्ष्मण सिंह गौड़ ने बताया कि वर्ष 2003 से इंदौर के 300 से अधिक समाजसेवी परिवार मिलकर हर साल ढाई से तीन लाख कॉपियां विद्यार्थियों को मात्र ₹1 के सांकेतिक शुल्क पर उपलब्ध कराते हैं। यह वितरण 11 जुलाई से 11 अगस्त तक चलता है।

विकसित भारत की पहचान

कार्यक्रम में जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट, सांसद शंकर लालवानी, विधायक मालिनी गौड़, विधायक ऊषा ठाकुर, महापौर डॉ. पुष्यमित्र भार्गव सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि, समाजसेवी और विद्यार्थी मौजूद रहे। मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार औद्योगिक गतिविधियों का विस्तार कर युवाओं को स्वावलंबन की राह पर ले जाने के लिए प्रतिबद्ध है। आज का छात्र ही कल के विकसित भारत की पहचान बनेगा।

Related News
Home
Web Stories
Instagram
WhatsApp