MP में कड़ाके की ठंड का सिलसिला लगातार तेज होता जा रहा है। खासतौर पर प्रदेश के उत्तरी हिस्से शीतलहर और घने कोहरे की चपेट में हैं। बीती रात प्रदेश के 25 शहरों में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे दर्ज किया गया। छतरपुर जिले का खजुराहो लगातार दूसरी रात प्रदेश का सबसे ठंडा इलाका रहा, जहां तापमान गिरकर 3.6 डिग्री तक पहुंच गया। ठंड के इस तीखे तेवर ने आम जनजीवन को पूरी तरह प्रभावित कर दिया है।
शनिवार सुबह घना कोहरा छाने से रेल यातायात पर सीधा असर पड़ा। मालवा एक्सप्रेस, सचखंड एक्सप्रेस, झेलम एक्सप्रेस और पंजाब मेल जैसी प्रमुख ट्रेनें घंटों की देरी से चल रही हैं। मालवा एक्सप्रेस करीब साढ़े तीन घंटे लेट बताई जा रही है। यह ट्रेन आमतौर पर सुबह 7.25 बजे भोपाल पहुंचती है, लेकिन आज इसके दोपहर करीब 12 बजे आने की संभावना है। मुरैना समेत कई जिलों में सुबह दृश्यता बेहद कम रही।
उत्तर MP में सबसे ज्यादा असर
मौसम विभाग के मुताबिक शनिवार सुबह ग्वालियर, श्योपुर, मुरैना, भिंड, शिवपुरी, दतिया, निवाड़ी, टीकमगढ़, छतरपुर, पन्ना, सतना, रीवा, मऊगंज, सीधी और सिंगरौली में घना कोहरा छाया रहा। भोपाल, इंदौर, रायसेन, शाजापुर और विदिशा जैसे जिलों में भी कोहरे की मौजूदगी दर्ज की गई। कई इलाकों में सुबह के समय सड़कों पर वाहन रेंगते नजर आए।
शुक्रवार को ग्वालियर, मुरैना, भिंड, दतिया, निवाड़ी, टीकमगढ़, छतरपुर, पन्ना और सतना में कोल्ड डे जैसी स्थिति बनी रही। मौसम विभाग का कहना है कि शनिवार को भी हालात ज्यादा नहीं बदलेंगे। दतिया, निवाड़ी, टीकमगढ़ और छतरपुर में दिन का तापमान सामान्य से काफी नीचे रहने की चेतावनी जारी की गई है। उत्तर भारत से आ रही बर्फीली हवाएं प्रदेश की ठंड को और बढ़ा रही हैं।
कई जिलों में 10 डिग्री से नीचे पारा
शुक्रवार-शनिवार की दरमियानी रात शिवपुरी में तापमान 4 डिग्री, राजगढ़ में 4.4, दतिया में 4.6, नौगांव में 5, रीवा में 5.5, मंडला में 6, पचमढ़ी में 6.4 और उमरिया में 6.9 डिग्री दर्ज किया गया। बड़े शहरों में ग्वालियर सबसे ठंडा रहा, जहां पारा 5.9 डिग्री तक गिरा। राजधानी भोपाल में न्यूनतम तापमान 7.2 डिग्री, इंदौर में 6.9 डिग्री, उज्जैन में 9 डिग्री और जबलपुर में 9.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम विभाग का अनुमान है कि आने वाले कुछ दिनों तक ठंड और कोहरे से राहत मिलने की संभावना कम है, जिससे जनजीवन और परिवहन दोनों पर असर बना रहेगा।
