MP में भले ही शीतलहर का दौर कमजोर पड़ा हो, लेकिन कड़ाके की ठंड और घने कोहरे ने लोगों की मुश्किलें कम नहीं होने दीं। बीती रात प्रदेश के कई शहरों में न्यूनतम तापमान तेजी से नीचे गिर गया। खास तौर पर राजधानी भोपाल में इस सीजन की सबसे सर्द रात दर्ज की गई, जहां पारा 4.8 डिग्री सेल्सियस तक लुढ़क गया। यह साल 2016 के बाद अब तक की 10 वर्षों में तीसरी सबसे ठंडी रात मानी जा रही है।
मौसम विभाग के आंकड़ों के अनुसार, पिछले साल 16 दिसंबर को भोपाल में न्यूनतम तापमान 3.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था। इस बार तापमान उससे थोड़ा ज्यादा रहा, लेकिन घना कोहरा और नमी के कारण ठंड का असर कहीं अधिक महसूस किया गया। सुबह और देर रात सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहा।
रेल यातायात प्रभावित
घने कोहरे का सीधा असर रेल संचालन पर भी पड़ा है। दिल्ली से आने वाली पांच प्रमुख ट्रेनें देरी से भोपाल पहुंचीं। शताब्दी एक्सप्रेस करीब 40 मिनट लेट रही, जबकि केरला एक्सप्रेस को 6 घंटे की भारी देरी का सामना करना पड़ा। कर्नाटक एक्सप्रेस एक घंटे, दक्षिण एक्सप्रेस चार घंटे और मालवा एक्सप्रेस करीब दो घंटे की देरी से चली। इन ट्रेनों का असर ग्वालियर, बीना, इंदौर, इटारसी और खंडवा जैसे स्टेशनों पर भी देखने को मिला।
सोमवार को कोहरे का असर हवाई यातायात पर भी साफ नजर आया। दिल्ली से भोपाल आने वाली इंडिगो की दो फ्लाइट्स खराब मौसम के कारण रद्द कर दी गईं। सुबह की फ्लाइट करीब चार घंटे देरी से दोपहर में पहुंच सकी। एअर इंडिया की फ्लाइट्स भी देरी से संचालित हुईं, जिससे यात्रियों को लंबा इंतजार करना पड़ा।
कोहरे में सिमटी दृश्यता
प्रदेश के कई हिस्सों में दृश्यता बेहद कम रही। रीवा, सतना और सीधी में 200 से 500 मीटर तक ही दिखाई दिया। नौगांव में दृश्यता 500 से 1000 मीटर के बीच रही। भोपाल, ग्वालियर, नर्मदापुरम और खजुराहो में 1 से 2 किलोमीटर, जबकि इंदौर, उज्जैन, जबलपुर और सागर में 2 से 4 किलोमीटर तक दृश्यता दर्ज की गई। इंदौर में न्यूनतम तापमान 5.4 डिग्री, ग्वालियर और जबलपुर में 9 डिग्री, जबकि उज्जैन में 9.5 डिग्री सेल्सियस रहा। नौगांव और राजगढ़ में पारा 5 डिग्री तक गिर गया। पचमढ़ी, रीवा, रायसेन और मलाजखंड जैसे इलाकों में भी तापमान 6 से 7 डिग्री के बीच दर्ज किया गया।
सुबह-शाम सबसे ज्यादा परेशानी
सोमवार सुबह रीवा, मुरैना और रायसेन में हालात ऐसे थे कि 50 मीटर के बाद कुछ भी साफ नजर नहीं आ रहा था। भोपाल में भी सुबह से लेकर दोपहर तक कोहरा छाया रहा। दोपहर में भी 2 से ढाई किलोमीटर के बाद दृश्यता कमजोर बनी रही, जिससे वाहन चालकों को खास सतर्कता बरतनी पड़ी। मौसम विभाग का कहना है कि अगले कुछ दिनों तक रात का तापमान 10 डिग्री से नीचे बना रह सकता है। घना कोहरा सुबह के समय बना रहने की संभावना है, ऐसे में लोगों को ठंड और यातायात दोनों को लेकर सतर्क रहने की सलाह दी गई है।
