, , ,

कोहरे की चादर में आधा MP, दिन में बढ़ी ठिठुरन; ट्रेन-फ्लाइट लेट

Author Picture
Published On: 3 January 2026

MP में एक बार फिर मौसम ने अचानक करवट ले ली है। रात के तापमान में हल्की बढ़ोतरी जरूर हुई है, लेकिन दिन के वक्त सर्दी का असर और गहरा हो गया है। शनिवार सुबह प्रदेश के बड़े हिस्से में घना कोहरा छाया रहा। राजधानी भोपाल में तो हालत यह रही कि सीजन में पहली बार सुबह 9 बजे तक धूप के दर्शन नहीं हुए। शनिवार तड़के से ही सड़कों, खेतों और शहरों पर कोहरे की मोटी परत दिखी। दृश्यता इतनी कम रही कि वाहन चालकों को दिन में भी हेडलाइट जलाकर चलना पड़ा। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, उज्जैन, जबलपुर समेत कई जिलों में शीतलहर के साथ कोहरे ने ठंड का असर और बढ़ा दिया।

कोहरे का सीधा असर रेल यातायात पर देखने को मिला। दिल्ली की ओर से आने वाली मालवा एक्सप्रेस करीब 7 घंटे की देरी से चल रही है। कई अन्य ट्रेनों की गति भी धीमी रही, जिससे यात्रियों को स्टेशन पर लंबा इंतजार करना पड़ा और समय-सारणी पूरी तरह बिगड़ गई।

हवाई उड़ानें भी हुईं प्रभावित

कोहरे ने हवाई यातायात को भी नहीं बख्शा। इंदौर एयरपोर्ट पर जहां आमतौर पर सुबह 6.40 बजे से विमानों की लैंडिंग शुरू हो जाती है, वहां आज पहला विमान करीब 9.30 बजे उतर पाया। आने वाली उड़ानों में देरी के कारण जाने वाली फ्लाइट्स भी लेट रहीं, जिससे यात्रियों की मुश्किलें बढ़ गईं। भोपाल, इंदौर, नर्मदापुरम, ग्वालियर, रतलाम, उज्जैन, जबलपुर, रीवा, सीधी, धार, गुना, रायसेन, राजगढ़, शाजापुर, सीहोर, देवास, दमोह, मंडला, सागर, सतना, श्योपुर, बालाघाट, छिंदवाड़ा और खजुराहो जैसे जिलों में सुबह घना कोहरा छाया रहा। कई इलाकों में ठंडी हवाओं ने कंपकंपी बढ़ा दी।

अगले 3 दिन कोहरे का अलर्ट

मौसम विभाग के अनुसार, अगले तीन दिनों तक प्रदेश में घना कोहरा छाए रहने की संभावना है। इसके बाद ठंड का एक और तेज दौर शुरू होगा। शुक्रवार को भी आधे प्रदेश में कहीं घना तो कहीं मध्यम कोहरा देखा गया था और 15 शहरों में दिन का तापमान 24 डिग्री से नीचे दर्ज किया गया। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि दिसंबर में प्रदेश में बारिश नहीं हुई, लेकिन जनवरी में हालात बदल सकते हैं। ग्वालियर में साल के पहले दिन हल्की बारिश दर्ज की गई है। भोपाल और इंदौर में भी बारिश के आसार हैं। अनुमान है कि जनवरी में 15 से 20 दिन तक शीतलहर चल सकती है और कड़ाके की ठंड दूसरे सप्ताह से जोर पकड़ेगी।

रात के तापमान में उतार-चढ़ाव

रात के तापमान की बात करें तो ग्वालियर में पारा 7.7 डिग्री तक पहुंच गया। भोपाल में 11, इंदौर में 12.6, उज्जैन में 13.3 और जबलपुर में 12.5 डिग्री दर्ज किया गया। सबसे ठंडा पचमढ़ी रहा, जहां न्यूनतम तापमान 5.6 डिग्री रिकॉर्ड हुआ। शिवपुरी, दतिया और अन्य इलाकों में भी ठंड का असर साफ नजर आया।

Related News
Home
Web Stories
Instagram
WhatsApp