उत्तर भारत में छाए घने कोहरे का सीधा असर रेल संचालन पर दिखने लगा है। दिल्ली से MP आने वाली कई प्रमुख ट्रेनें गुरुवार को 30 मिनट से लेकर 8 घंटे तक की देरी से चलीं। पंजाब मेल, शताब्दी, झेलम, सचखंड, मालवा, छत्तीसगढ़, कोल्हापुर सुपरफास्ट और मंगला लक्षद्वीप जैसी गाड़ियां अपने तय समय से काफी पीछे रहीं। इन ट्रेनों का असर भोपाल के साथ-साथ इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर और उज्जैन स्टेशनों पर भी देखने को मिला।
ट्रेनों की लेटलतीफी से प्लेटफॉर्म पर यात्रियों को लंबा इंतजार करना पड़ा। कई यात्रियों ने बताया कि सुबह-सुबह पहुंचने वाली ट्रेनें दोपहर तक नहीं आईं। कोहरे के कारण सिग्नल विजिबिलिटी कम होने से रेलवे को गति सीमित रखनी पड़ी, जिसका असर पूरे शेड्यूल पर पड़ा।
12 जिलों में छाया घना कोहरा
गुरुवार सुबह प्रदेश के भोपाल, ग्वालियर और उज्जैन समेत करीब 12 जिलों में घना कोहरा छाया रहा। रीवा और सागर में विजिबिलिटी सिर्फ 1 से 2 किलोमीटर दर्ज की गई। भोपाल, इंदौर, गुना, राजगढ़, रतलाम, उज्जैन, खजुराहो और मंडला में 2 से 4 किलोमीटर तक दृश्यता रही। उत्तरी हिस्से के अन्य जिलों में भी कोहरे का व्यापक असर देखने को मिला। मौसम विभाग के अनुसार, रात के तापमान में गिरावट का सिलसिला जारी है। बड़े शहरों में इंदौर सबसे ठंडा रहा, जहां न्यूनतम तापमान 4.5 डिग्री दर्ज किया गया। भोपाल में 5.4, ग्वालियर में 9.3, उज्जैन में 7.3 और जबलपुर में 9.2 डिग्री तापमान रिकॉर्ड हुआ। मंदसौर और शाजापुर जैसे इलाकों में पारा 4 डिग्री से नीचे पहुंच गया।
50 मीटर बाद कुछ नहीं दिखा
शाजापुर में हालात ऐसे रहे कि 50 मीटर के बाद कुछ भी नजर नहीं आ रहा था। भोपाल और ग्वालियर में भी सुबह के वक्त सड़कों पर वाहनों की रफ्तार बेहद धीमी रही। कई जगह ट्रैफिक पुलिस को वाहनों को सावधानी से चलाने की समझाइश देनी पड़ी।
मौसम विभाग ने लोगों को ठंड और कोहरे को देखते हुए सतर्क रहने की सलाह दी है। ड्राइविंग के दौरान फॉग लाइट का इस्तेमाल और कम गति रखने को कहा गया है। स्वास्थ्य के लिहाज से गर्म कपड़े पहनने और सर्दी-खांसी के लक्षण दिखने पर डॉक्टर से संपर्क की सलाह दी गई है। किसानों को भी फसलों की बुआई और सिंचाई में सावधानी बरतने को कहा गया है।
आगे और बढ़ेगी ठंड
मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक, 19 दिसंबर से नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा। इसके साथ जेट स्ट्रीम की तेज रफ्तार हवाएं भी ठंड को और बढ़ा सकती हैं। आने वाले दो-तीन दिन प्रदेश के लिए और सर्द रहने के संकेत दे रहे हैं।
