भोपाल | मध्य प्रदेश के लगभग हर जिले में बीते कुछ दिनों से लगातार झमाझम बारिश का दौर दिखाई दे रहा था। हालांकि बीते एक-दो दिनों से भारी बारिश से लोगों को राहत मिली है। इसके बावजूद भी सूरज देवता के दर्शन नहीं हो पा रहे हैं और नमी का माहौल बना हुआ है।
मौसम विभाग में प्रदेश के अलग-अलग इलाकों में 31 जुलाई और 1 अगस्त को भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। दो और 3 अगस्त को हल्की से मध्यम बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। चलिए जान लेते हैं कि कहां का हाल कैसा रहने वाला है।
मध्य प्रदेश में झूमा सावन
मध्य प्रदेश में सावन झूम कर बरसता हुआ दिखाई दे रहा है। लेकिन इससे परेशानियां बढ़ गई है और कई इलाकों में बाढ़ की स्थिति निर्मित हो चुकी है।कल ऐसे हैं जहां नदियों का जलस्तर बढ़ गया है और निचले इलाकों में पानी भर चुका है। बुधवार को मंदसौर गुना, आगर मालवा, शिवपुरी, नीमच और राजगढ़ सहित कई जिलों में बारिश का सिलसिला देखने को मिला। 31 जुलाई और 1 अगस्त को भी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। 2 और 3 अगस्त को भी हल्की बारिश का अलर्ट है।
हो रही झमाझम बारिश
पश्चिम मध्य प्रदेश के आसपास लो प्रेशर का एरिया बना हुआ है। इसके अलावा एक मानसूनी ट्रक सतना से होते हुए बंगाल की खाड़ी तक जा रहा है। इसी के साथ एक तरफ उत्तरी पूर्वी अरब सागर से दक्षिण बंगाल तक फैला हुआ है। यही वजह है कि मध्य प्रदेश में लगातार बारिश का दौर बना हुआ है।
भारी बारिश की संभावना
मौसम विभाग में 31 जुलाई को मंदसौर, नीमच, आगर मालवा, राजगढ़z शिवपुरी, गुना, उज्जैन, रतलाम, मुरैना, श्योपुर, अशोक नगर, सीहोर,शाजापुर, भोपाल, विदिशा, मंडला, बालाघाट, डिंडोरी में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। घर चमक के साथ भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है।
अगस्त में कैसा रहेगा मौसम
मध्य प्रदेश में अगस्त की शुरुआत में मानसून की रफ्तार धीमी पड़ सकती है लेकिन बारिश का सिलसिला जारी रहेगा। 1 अगस्त को लगभग सभी जिलों में गलत चमक के साथ हल्की सी मध्यम बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। दो और तीन अगस्त को आंशिक तौर पर बादल छाए रहेंगे और हल्की बारिश होगी।
