भोपाल | इन दिनों देश के अलग-अलग हिस्सों में मौसम प्रणालियों सक्रिय है। जिसकी वजह से झमाझम बारिश का दौर जारी है। मध्य प्रदेश में भी नदी नाले उफान पर हैं और गांव में बाढ़ की स्थिति बनी हुई है। सड़कों पर जल भराव की समस्या का सामना भी लोगों को करना पड़ रहा है। आज मौसम विभाग ने 28 से ज्यादा जिलों में अति भारी और भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
मौसम विभाग द्वारा जारी किए गए अलर्ट के मुताबिक, 8 जुलाई तक मौसम का मिजाज ऐसा ही बना रहने वाला है। लगभग 4 से 8 इंच तक पानी गिरने की संभावना जताई गई है। पूर्वी हिस्से में मौसम का असर ज्यादा देखने को मिलेगा। कुछ दिलों में भारी बारिश की वजह से स्कूलों में छुट्टी रख दी गई है।
कैसा रहेगा MP का मौसम
मध्य प्रदेश के मौसम की बात करें, तो उत्तर पूर्वी इलाके के ऊपर एक चक्रवात बना हुआ है। इसकी वजह से पूर्वी एमपी में तेज बारिश की संभावना जताई गई है। वही एक मानसूनी द्रोणिका मध्य प्रदेश के उत्तरी हिस्से से गुजर रही है। यह बंगाल की खाड़ी से लेकर राजस्थान तक फैली हुई है। इसके असर की वजह से सागर, शहडोल, रीवा, जबलपुर में मध्यम से भारी बारिश होने की संभावना जताई गई है। कुछ स्थानों पर आकाशीय बिजली गिर सकती है और तेज हवाएं चलेंगी।
यहां भारी बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग ने बालाघाट, जबलपुर, मंडला, कटनी, विदिशा, दमोह, रायसेन, नर्मदापुरम में अति भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। इसके अलावा, उज्जैन, इंदौर, गुना, भोपाल, अशोक नगर, बैतूल, पांढुर्णा, देवास, हरदा, राजगढ़, छिंदवाड़ा, उमरिया, सिवनी, डिंडोरी, अनूपपुर, सागर में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है।
6, 7 और 8 जुलाई का मौसम
आने वाले दिनों के मौसम की बात करें तो भोपाल, मंडला, डिंडोरी, बालाघाट, रायसेन, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, बैतूल, राजगढ़, विदिशा, गुना, नरसिंहपुर, पांढुर्णा, रायसेन, बालाघाट मंडला सागर कटनी उमरिया, डिंडोरी में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।