, , ,

MP में मानसून का असर बरकरार, कई जिलों में बारिश; कुछ जगह भारी बरसात का अलर्ट

Author Picture
Published On: 26 August 2025

भोपाल | MP में मानसून सक्रिय है और सोमवार को भी इसका असर राजधानी भोपाल सहित कई जिलों में देखने को मिला। मानसूनी ट्रफ और साइक्लोनिक सर्कुलेशन की वजह से प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश का दौर जारी है। मौसम विभाग ने अगले दो दिनों तक प्रदेश में हल्की बारिश की संभावना जताई है, हालांकि उसके बाद पश्चिमी मध्य प्रदेश में तेज बारिश का दौर शुरू हो सकता है।

राजधानी भोपाल में सोमवार सुबह से ही बारिश का सिलसिला शुरू हो गया, जहां 7 मिमी वर्षा दर्ज की गई। इंदौर और श्योपुर में 4-4 मिमी, रतलाम में 3 मिमी, पचमढ़ी और छिंदवाड़ा में 2-2 मिमी बारिश हुई। मौसम विभाग के अनुसार मंगलवार को भी अधिकांश जिलों में हल्की बारिश देखी जा सकती है।

24% अधिक बारिश

प्रदेश में अब तक औसत से करीब 24% अधिक बारिश हो चुकी है। पूर्वी मध्य प्रदेश में यह 26% तो पश्चिमी मध्य प्रदेश में 23% अधिक दर्ज की गई है। मौसम वैज्ञानिक अमित शर्मा ने बताया कि पिछले दिनों बना लो-प्रेशर एरिया अब साइक्लोनिक सर्कुलेशन में तब्दील हो चुका है। उड़ीसा और पश्चिम बंगाल के ऊपर भी एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन सक्रिय है, जबकि मानसून ट्रफ राजस्थान से होते हुए बंगाल की खाड़ी की ओर जा रहा है।

पिछले 24 घंटे में हुई बारिश

जिला/स्थान बारिश (मिमी)
दतिया (इंदरगढ़) 92
अलीराजपुर 88.2
सतना (रामपुर बघेलान) 84.4
सतना (मझगांव) 78
डिंडौरी 77.2

भारी बारिश का अलर्ट

मौसम विभाग ने अलीराजपुर, झाबुआ, रतलाम, मंदसौर, नीमच, दतिया, भिंड, मुरैना, सिंगरौली, सिवनी, मंडला और बालाघाट जिलों में गरज-चमक के साथ भारी बारिश के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। वहीं भोपाल, इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर, रीवा, सतना, जबलपुर सहित 40 से अधिक जिलों में हल्की बारिश की संभावना जताई गई है।

तापमान का ताजा हाल

शहर/जिला अधिकतम तापमान न्यूनतम तापमान
मंडला 33°C
खजुराहो (छतरपुर) 32.8°C
ग्वालियर 32.5°C
खंडवा/पचमढ़ी 19°C
खरगोन 19.2°C
नरसिंहपुर 31.2°C 19.4°C
बैतूल/शिवपुरी 20°C
भोपाल 28.2°C
इंदौर 26.9°C
उज्जैन 28.4°C
जबलपुर 29.9°C
Related News
Home
Web Stories
Instagram
WhatsApp